
आईफोन मेकर कंपनी Apple ने अपने CEO टिम कुक (Tim Cook) के वेतन में भारी कटौती की है। यह कटौती 10 या 20 प्रतिशत नहीं बल्कि 40 प्रतिशत तक की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिम कुक के कहने पर सैलरी कम की गई है। दरअसल, अमेरिका में मंदी के कारण कंपनी के शेयर की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, जिस वजह से कुक ने वेतन में कटौती करने का अनुरोध किया था।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कटौती के बाद अब Tim Cook की सैलरी 49 मिलियन डॉलर यानी करीब 4 अरब रुपये हो गई है। इसमें 3 मिलियन डॉलर बेसिक सैलरी, 6 मिलियन बोनस और 40 मिलियन इक्विटी वैल्यू शामिल है। इसके अलावा स्टॉक परसेंटेज को भी 50 से बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक कर दिया गया है।
एप्पल के मुताबिक, कुक के वेतन में संशोधन का फैसला शेयर, शेयरहोल्डर के फीडबैक, परफॉर्मेंस और कुक के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कंपनी ने कहा कि कुक के सालाना टारगेट कंपनसेशन को भी 80 से 90 प्रतिशत के बीच रखने की योजना बनाई जा रही है।
बता दें कि साल 2022 में सीईओ टिम कुक को 9.94 करोड़ डॉलर का सैलरी पैकेज मिलता था, जिसमें 3 मिलियन डॉलर बेसिक सैलरी, 83 मिलियन डॉलर बोनस और स्टॉक शामिल था। इससे पहले कुक का सैलरी पैकेज 98.7 मिलियन डॉलर था।
आपको याद दिला दें कि साल 2022 में एप्पल सीईओ टिम कुक का सैलरी पैकेज चर्चा का विषय बना था। SEC फिलिंग की दौरान शेयर होल्डर्स ने टारगेट कंपनसेशन की राशि को लेकर चिंता जाहिर की थी। हालांकि, चिंताओं के बावजूद, अधिकांश शेयर होल्डर्स ने कुक के वेतन पैकेज के पक्ष में वोट दिया और इसलिए, पिछले वर्ष उनके वेतन किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language