Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 06, 2024, 10:15 AM (IST)
Image: Apple
Apple ने iOS 18 लॉन्च करने से iPhone 15 को लेकर एक खास घोषणा की है। कंपनी अब अपनी आईफोन 15 सीरीज में कम से कम पांच साल तक का सॉफ्टवेयर सपोर्ट देगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google और Samsung जैसी कंपनियों के लिए पहले से ही यह निर्धारित है कि उनके स्मार्टफोन्स में कब तक अपग्रेड और सुरक्षा पैच मिलेंगे। एप्पल अभी तक अपने आईफोन लगभग 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देता है। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
हालांकि, कंपनी ने कभी भी नंबर में यह वादा नहीं किया कि वे कितने साल तक अपडेट देगी। अप्रैल के अंत में नए यूके नियम लागू होने के साथ, Apple को ऑफिशियल तौर पर iPhone के लिए न्यूनतम सपोर्ट देने की घोषणा करनी पड़ी। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
आमतौर पर Apple अपने आईफोन में लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने के लिए जाना जाता है। हालांकि, कंपनी ने कभी यह नहीं बताया कि वह कितने साल तक अपडेट देगी। कई रिपोर्ट के अनुसार, अब UK नियम के चलते कंपनी को स्पेसिफिक साल बताने के लिए कहा गया। इसके बाद कंपनी ने लेटेस्ट iPhone 15 Series में कम से कम पांच साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने की घोषणा की है। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
अभी बाकी के आईफोन के लिए अपडेट की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि. उम्मीद है कि कंपनी धीरे-धीरे बाकी फोन्स के लिए भी अपडेट के इस नियम को लागू कर देगी। इसका मतलब है कि अब आईफोन यूजर्स बिना किसी चिंता के पांच साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट पा सकेंगे। इससे आईफोन की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
iPhone 15 Series के लिए Apple का न्यूनतम पांच साल का सपोर्ट Google और Samsung के सात साल के सपोर्ट के सामने कम है। हालांकि, ध्यान रखें यह न्यूनतम है। कंपनी कम से कम पांच साल का अपडेट देगी। वह इससे ज्यादा कितने साल तक अपडेट दे सकती है, यह अभी नहीं पता है।
बता दें कि 10 जून, 2024 से WWDC शुरू होने वाला है। इसमें कंपनी iOS 18 लॉन्च करेगी। इसे कई AI फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। IOS 18 के साथ यूजर्स का आईफोन काफी बदल जाएगा। वे अपने एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकेंगे।