comscore

Apple ने भारत में की बंपर कमाई, CEO ने कहा जल्द लॉन्च करेंगे रिटेल स्टोर

Apple को पिछले साल भारत में जबरदस्त रेवेन्यू मिला है। कंपनी के CEO टिम कुक ने खुश होकर जल्द भारत में Apple रिटेल स्टोर खोलेंगे। कंपनी ने 2020 में भारत में ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया था।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 03, 2023, 08:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple की भारत में चांदी हो गई है। एप्पल के CEO टिम कुक ने बताया कि भारत में कंपनी ने दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में बंपर रेवेन्यू कलेक्ट किया है। एप्पल का अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू कलेक्शन दिसंबर 2022 में खत्म हुई तिमाही में हुआ है। कंपनी कोविड के बाद से भारत को एप्पल प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन का दूसरा बड़ा बाजार बना रहा है। कंपनी ने भारत में iPhones की मैन्यूफेक्चरिंग बढ़ाई है। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

एप्पल CEO टिम कुक ने स्टेटमेंट जारी करके बताया कि हमें कनाडा, इंडोनेशिया, मैक्सिको, स्पेन, तुर्की और वियतनाम के साथ-साथ ब्राजील और भारत में रिकॉर्ड रेवेन्यू मिला है। कुक ने आगे कहा कि एप्पल का भारत में यह ग्रोथ बहुत ही मजबूत है और डबल डिजिट में है। पिछली तिमाही में एप्पल का रेवेन्यू कलेक्शन साल-दर-साल बढ़ा है। एप्पल CEO ने कहा कि भारत हमारे लिए एक बड़ा बाजार है। जल्द ही कंपनी अपने आइकॉनिक रिटेल स्टोर्स भारत में लॉन्च करेगी। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

भारत में जल्द लॉन्च होगा Apple Store

टिम कुक ने कहा कि हमने 2020 में ऑनलाइन स्टोर भारत में लॉन्च किया था। जल्द ही एप्पल रिटेल स्टोर को भी लाया जाएगा। हम भारतीय बाजार को देखते हुए कई और बेहतर प्रयोग करने वाले हैं। यूजर्स को ध्यान में रखते हुए हम कई फाइनेंशियल ऑप्शन उपलब्ध कराएंगे, ताकि वो कम कीमत में एप्पल के प्रोडक्ट्स खरीद सके। कोरोना महामारी के बाद भारत में उनका रेवेन्यू बेहतर हुआ है। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

एप्पल CEO ने आगे कहा कि हम पिछले रेवेन्यू को देखते हुए वहां जल्द रिटेल स्टोर लाएंगे और भारत में इन्वेस्टमेंट भी कर रहे हैं। एप्पल ने कहा कि भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की सेल पिछले साल बढ़ी है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 हजार रुपये से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन का शेयर 11 प्रतिशत है, जिन्होंने पिछले साल 35 प्रतिशत का रेवेन्यू कलेक्ट किया है। यह अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू कलेक्शन है।

एप्पल के डिवाइसेज की बढ़ी सेल

Counterpoint Research के मुताबिक, पिछले साल एप्पल ने प्रीमियम सेगमेंट में बाजी मारी है। भारत में Apple iPhone 13 सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रीमियम स्मार्टफोन रहा है। एप्पल के प्रोडक्ट की बढ़ती बिक्री की वजह से एप्पल का ओवरऑल रेवेन्यू 2021 के मुकाबले बढ़ी है। रिसर्च फर्म के मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 16 प्रतिशत तक पहुंच गया है।