
Apple की भारत में चांदी हो गई है। एप्पल के CEO टिम कुक ने बताया कि भारत में कंपनी ने दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में बंपर रेवेन्यू कलेक्ट किया है। एप्पल का अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू कलेक्शन दिसंबर 2022 में खत्म हुई तिमाही में हुआ है। कंपनी कोविड के बाद से भारत को एप्पल प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन का दूसरा बड़ा बाजार बना रहा है। कंपनी ने भारत में iPhones की मैन्यूफेक्चरिंग बढ़ाई है।
एप्पल CEO टिम कुक ने स्टेटमेंट जारी करके बताया कि हमें कनाडा, इंडोनेशिया, मैक्सिको, स्पेन, तुर्की और वियतनाम के साथ-साथ ब्राजील और भारत में रिकॉर्ड रेवेन्यू मिला है। कुक ने आगे कहा कि एप्पल का भारत में यह ग्रोथ बहुत ही मजबूत है और डबल डिजिट में है। पिछली तिमाही में एप्पल का रेवेन्यू कलेक्शन साल-दर-साल बढ़ा है। एप्पल CEO ने कहा कि भारत हमारे लिए एक बड़ा बाजार है। जल्द ही कंपनी अपने आइकॉनिक रिटेल स्टोर्स भारत में लॉन्च करेगी।
टिम कुक ने कहा कि हमने 2020 में ऑनलाइन स्टोर भारत में लॉन्च किया था। जल्द ही एप्पल रिटेल स्टोर को भी लाया जाएगा। हम भारतीय बाजार को देखते हुए कई और बेहतर प्रयोग करने वाले हैं। यूजर्स को ध्यान में रखते हुए हम कई फाइनेंशियल ऑप्शन उपलब्ध कराएंगे, ताकि वो कम कीमत में एप्पल के प्रोडक्ट्स खरीद सके। कोरोना महामारी के बाद भारत में उनका रेवेन्यू बेहतर हुआ है।
एप्पल CEO ने आगे कहा कि हम पिछले रेवेन्यू को देखते हुए वहां जल्द रिटेल स्टोर लाएंगे और भारत में इन्वेस्टमेंट भी कर रहे हैं। एप्पल ने कहा कि भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की सेल पिछले साल बढ़ी है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 हजार रुपये से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन का शेयर 11 प्रतिशत है, जिन्होंने पिछले साल 35 प्रतिशत का रेवेन्यू कलेक्ट किया है। यह अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू कलेक्शन है।
Counterpoint Research के मुताबिक, पिछले साल एप्पल ने प्रीमियम सेगमेंट में बाजी मारी है। भारत में Apple iPhone 13 सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रीमियम स्मार्टफोन रहा है। एप्पल के प्रोडक्ट की बढ़ती बिक्री की वजह से एप्पल का ओवरऑल रेवेन्यू 2021 के मुकाबले बढ़ी है। रिसर्च फर्म के मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 16 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language