Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 03, 2025, 03:06 PM (IST)
Android 16 QPR2
Android 16 QPR2 का लॉन्च गूगल की सॉफ्टवेयर रणनीति में एक बड़े बदलाव की शुरुआत है। अब तक गूगल हर साल एक बार मेन Android वर्जन जारी करता था और उसके फीचर्स सबसे पहले Pixel फोन पर मिलते थे। दूसरे ब्रांड्स जैसे Samsung, Xiaomi, Vivo, Oppo को अपडेट देने में कई महीनों का समय लग जाता था। इस वजह से ज्यादातर यूजर्स को नए फीचर्स देर से मिलते थे लेकिन अब गूगल ने घोषणा की है कि वह अपने प्लेटफॉर्म अपडेट्स को तेज और ज्यादा नियमित तरीके से जारी करेगा, ताकि सभी एंड्रॉइड फोन यूजर्स को समय पर नए फीचर्स और बेहतर अनुभव मिल सके।
Android 16 QPR2 इस नए अपडेट मॉडल की शुरुआत है। गूगल अब हर छह महीने में दो बड़े SDK अपडेट और हर तीन महीने में फीचर ड्रॉप जारी करेगा। इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब Pixel और बाकी कंपनियों के फोन के बीच का अपडेट गैप कम हो जाएगा। अक्टूबर 2024 में गूगल ने आधिकारिक तौर पर कहा था कि अधिक बार अपडेट देने से ऐप डेवलपर्स को तेजी से इनोवेशन करने में मदद मिलेगी, क्योंकि नए फीचर्स कम समय में ज्यादा डिवाइसेज तक पहुंचेंगे। इस नए शेड्यूल की वजह से Android 16 भी इस बार सामान्य समय से पहले, यानी दूसरी तिमाही में ही जारी कर दिया गया।
Android 16 में यूजर्स के लिए कई नए फीचर शामिल किए गए हैं। नोटिफिकेशन मैनेजमेंट को AI की मदद से और स्मार्ट बनाया गया है। अब नोटिफिकेशन समरी लंबी चैट को छोटा कर देगी और नोटिफिकेशन ऑर्गनाइजर कम जरूरी अलर्ट को फिल्टर कर देगा। इसके अलावा यूजर्स अब अपने फोन को और ज्यादा पर्सनलाइज कर सकेंगे जैसे नए आइकन शेप, थीम्ड आइकन को सभी ऐप्स में एक जैसा करना और बेहतर डार्क मोड। नया फोर्स्ड डार्क मोड ज्यादातर ऐप्स को ऑटोमैटिक डार्क कर देता है, जिससे आंखों को आराम मिलता है और बैटरी भी बचती है।
इसके साथ ही Google ने फैमिली कंट्रोल्स को भी बेहतर बनाया है। अब पैरेंटल कंट्रोल्स का नया हब सीधे बच्चों के फोन में दिखाई देगा, जिससे पैरेंट्स Family Link की सेटिंग्स को आसानी से मैनेज कर सकेंगे। हालांकि Pixel फोन अभी भी सबसे पहले अपडेट पाएंगे, लेकिन गूगल की नई रणनीति से अनुमान है कि बाकी कंपनियों को भी अपडेट देने में पहले जैसी देरी नहीं होगी। गूगल चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा डिवाइस जल्द ही नए फ़ीचर्स का फायदा उठा सकें और एंड्रॉइड इकोसिस्टम पहले से ज्यादा एक जैसा और अपडेटेड महसूस हो। इस नए शेड्यूल के साथ, आने वाले समय में एंड्रॉइड यूजर्स को तेजी से अपडेट और लगातार नए फीचर मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।