21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Android 16 Beta अब इन स्मार्टफोन्स में भी कर पाएंगे यूज, देखें लिस्ट

Android 16 Beta स्मार्टफोन को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह अब गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स के अलावा और भी हैंडसेट के लिए उपलब्ध है।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 11, 2025, 08:18 PM IST

Android 16
Android 16 is all set to release today

Android 16 Beta अब कई डिवाइस के लिए उपलब्ध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Android 16 की टेस्टिंग नवंबर, 2024 से चल रही है। तब Google ने पहला डेवलपर प्रीव्यू रिवील किया था। जनवरी, 2025 में इसका पब्लिक बीटा जारी किया गया था। शुरुआत में केवल Google Pixel डिवाइस ही टेस्टिंग के लिए था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। Xiaomi और OnePlus जैसे ब्रांड भी अर्ली एक्सेस प्रोग्राम में शामिल हो गए हैं। इससे कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए पब्लिक रोलआउट से पहले Android 16 का एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

Android 16 Beta

Android 16 Beta का यह रोल आउट खास तौर से एडवांस यूजर्स और डेवलपर्स के लिए हैं। यदि आप कस्टम ROMs को फ्लैश करने से परिचित नहीं हैं, तो उन्हें इंस्टॉल करने से बचना सबसे अच्छा है।

इसके अलावा, ये बिल्ड कई समस्याओं के साथ आते हैं और इनमें और भी अधिक बग हो सकते हैं।

इन फोन्स में मिलेगा Android 16 Beta

Google Pixel

Google Pixel 9

Google Pixel 9 Pro

Google Pixel 9 Pro XL

Google Pixel 9 Pro Fold

Google Pixel 8

Google Pixel 8 Pro

Google Pixel 8a

Google Pixel 7

Google Pixel 7 Pro

Google Pixel 7a

Google Pixel 6

Google Pixel 6 Pro

Google Pixel 6a

Xiaomi

Xiaomi 15

Xiaomi 14T Pro

OnePlus

OnePlus 13

इन सभी फोन्स में Android 16 का बीटा वर्जन मिल रहा है।

Android 16 के फीचर्स

Android 16 में सबसे बेहतरीन फीचर में से एक है लाइव अपडेट। इन्हें लॉक स्क्रीन और स्टेटस बार पर खासतौर से दिखाया जाता है, ताकि ये अन्य कम समय पर आने वाली नोटिफिकेशन के बीच मिस न हो जाएं। यह फीचर iOS पर लाइव एक्टिविटीज के समान है।

TRENDING NOW

फोटो पिकर Android में एक बेहतरीन प्राइवेसी एडिशन रहा है, जो इमेज या वीडियो अपलोड करते समय ऐप्स की पूरी मीडिया लाइब्रेरी तक एक्सेस को रोकता है। ऐप केवल उन फोटो और वीडियो तक एक्सेस ले सकता है, जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं। यह Android 16 में भी हो रहा है क्योंकि यह यूजर्स को Android फोटो पिकर में क्लाउड मीडिया से सर्च करने की सुविधा देगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language