comscore

Amitabh Bachchan के Twitter अकाउंट को वापस मिला ब्लू टिक, Elon Musk से कहा- तू चीज़ बड़ी है...

कल सभी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट जाने के बाद आज Amitabh Bachchan ने अपने अकाउंट के लिए ब्लू टिक वापस ले लिया है। इसके बाद उन्होंने एक अलग अंदाज में एलन मस्क का धन्यवाद किया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 22, 2023, 02:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • कल सभी नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर अकाउंट से ब्लू टिक वापस ले लिया गया था।
  • अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट को ब्लू टिक वापस मिल गया है।
  • बच्चन के अलावा विराट कोहली समेत कई लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए थे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter ने कल यानी 21 अप्रैल को नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए थे। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान से लेकर ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन तक, सभी के वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिए थे। इसके बाद उनके अकाउंट आम यूजर्स की तरह हो गए थे। अब सभी यूजर्स को ब्लू टिक पाने के लिए Twitter Blue सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। news और पढें: Elon Musk इन यूजर्स के लिए लाया खास फीचर, अब X पर लिख पाएंगे लंबे आर्टिकल

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर ब्लू टिक हटने के बाद एक ट्वीट करके मस्क से इस अंदास में ब्लू टिक मांगा कि सब चौंक गए। अब सीनियर बच्चन के अकाउंट को ब्लू टिक वापस मिल गया है तो उन्होंने एक अलग ही अदांज में Twitter CEO Elon Musk का धन्यवाद किया है। आइये, जानते हैं कैसे। news और पढें: Elon Musk की बड़ी तैयारी, X (Twitter) यूज करने के लिए देने होंगे पैसे!

Amitabh Bachchan के Twitter अकाउंट को मिला ब्लू टिक

अमिताभ बच्चन ने पूर्वांचली अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा है ए Musk भैया ! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ , नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे! अब का बताई भैया ! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: “तू चीज़ बड़ी है musk musk … तू चीज़ बड़ी है, musk ” news और पढें: X (Twitter) लाया नया फीचर, अब सरकारी आईडी से करा पाएंगे अकाउंट वेरिफिकेशन

इस तरह वापस मांगा था ब्लू टिक

एलन मस्क से अमिताभ बच्चन ने इसी तरह अपना ब्लू टिक मांगा था। उन्होंने लिखा था ‘ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल टिक होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को अब हर महीने कम से कम 650 रुपये खर्च करने होंगे।