
Twitter ने कल यानी 21 अप्रैल को नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए थे। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान से लेकर ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन तक, सभी के वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिए थे। इसके बाद उनके अकाउंट आम यूजर्स की तरह हो गए थे। अब सभी यूजर्स को ब्लू टिक पाने के लिए Twitter Blue सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर ब्लू टिक हटने के बाद एक ट्वीट करके मस्क से इस अंदास में ब्लू टिक मांगा कि सब चौंक गए। अब सीनियर बच्चन के अकाउंट को ब्लू टिक वापस मिल गया है तो उन्होंने एक अलग ही अदांज में Twitter CEO Elon Musk का धन्यवाद किया है। आइये, जानते हैं कैसे।
अमिताभ बच्चन ने पूर्वांचली अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा है ए Musk भैया ! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ , नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे! अब का बताई भैया ! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: “तू चीज़ बड़ी है musk musk … तू चीज़ बड़ी है, musk ”
T 4624 –
ए Musk भैया ! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका !
उ , नील कमल ✔️ लग गवा हमार नाम के आगे !
अब का बताई भैया ! 😁
गाना गये का मन करत है हमार !
सनबो का ?
इ लेओ सुना :
“तू चीज़ बड़ी है musk musk … तू चीज़ बड़ी है, musk ” 🎶— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
एलन मस्क से अमिताभ बच्चन ने इसी तरह अपना ब्लू टिक मांगा था। उन्होंने लिखा था ‘ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल टिक होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??’
T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
TRENDING NOW
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को अब हर महीने कम से कम 650 रुपये खर्च करने होंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language