
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 13, 2025, 03:10 PM (IST)
Amazon Prime Video ने अपने सब्सक्राइबर्स को तगड़ा झटका दे दिया है। अभी तक अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन को ad-free एक्सपीरियंस प्रोवाइड किया जा रहा था, लेकिन अब जल्द ही कंपनी इसमें बड़ा बदलाव करने वाली है। Amazon ने ऐलान किया है कि जल्द ही Prime Video सब्सक्रिप्शन लेने के बाद भी व्यूवर्स को शो के बीच विज्ञापन देखने पड़ेंगे। अगर आप अपने फेवरेट शो के दौरान विज्ञापन नहीं देखना चाहते हैं, तो कंपनी ने आपके लिए नए Ad-free प्लान्स लॉन्च किए हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया
Amazon ने अपने Prime सब्सक्राइबर्स को ईमेल के नए बदलावों की जानकारी दी है। कंपनी ने ईमेल में जानकारी दी है कि जल्द ही Prime Video यूजर्स को भारत में मूवी व शो के दौरान “limited advertisements” दिखाई देंगी। फिलहाल, यह रिवील नहीं किया गया है कि शो व फिल्म के दौरान कंपनी कितने विज्ञापन दिखाने वाली है। हालांकि, यह कहा गया है कि विज्ञापन की संख्या टीवी चैनल्स व अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प दिखाई देने वाले विज्ञापन से कम होंगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बदलाव 17 जून 2025 से लागू होने वाले हैं। और पढें: Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन लिए बिना फ्री में देखें Panchayat Season 4, Jio का जुगाड़
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने नए बदलवों के साथ ही नए Ad-Free प्लान्स का भी ऐलान कर दिया है। इन स्पेशल Ad-Free प्लान की कीमत 699 रुपये प्रति वर्ष है। वहीं, मंथली प्लान की कीमत 129 रुपये है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह आपके प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान के अलावा लागू होगा। यह कंपनी के एड-ऑन प्लान हैं, जिनका इस्तेमाल 17 जून 2025 से कर सकते हैं। और पढें: Amazon Prime Video ने Apple TV+ एड-ऑन सब्सक्रिप्शन प्लान किया लॉन्च, दाम 100 से कम
Amazon कंपनी कई अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आती है। इसके 1 महीने के प्लान की कीमत 299 रुपये है। वहीं, आपको 3 महीने वाला ऑप्शन भी मिलता है, जिसकी कीमत 599 रुपये है। वहीं, वार्षिक प्लान की कीमत 1499 रुपये है। अगर आप AD-Free कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो आप नए एड-ऑन प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।