Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 02, 2025, 04:40 PM (IST)
Amazon Prime Video ने भारत में अपनी नई एड-ऑन सर्विस शुरू कर दी है। इस सर्विस के तहत कंपनी अमेजन प्राइम यूजर्स को Apple TV+ का एक्सेस प्रोवाइड करेगी। कंपनी ने आज बुधवार को अपने नए एड-ऑन प्लान का ऐलान किया है, जिसके तहत यूजर्स Apple TV+ सर्विस को एक्सेस कर सकेंगे। जिन ग्राहकों के पास पहले से ही अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन मौजूद है, वो इस एड-ऑन प्लान को एक्टिवेट कराकर कम दाम में एप्पल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का आनंद ले सकेंगे। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: Amazon Prime Video पर अब मिलेगा 24/7 लाइव न्यूज टैब, यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं
Amazon Prime Video ने आज बुधवार को Apple TV+ की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी का ऐलान किया है। कंपनी भारत व अन्य चुनिंदा देशों में आज से Apple TV+ सर्विस को एड-ऑन प्लान के तहत प्रोवाइड करेगी। यदि आप अमेजन प्राइम सदस्य हैं, तो आप इस नए एड-ऑन प्लान के जरिए Apple TV+ को एक्सेस कर सकेंगे। इस एड-ऑन प्लान की कीमत 99 रुपये प्रति महीना है। और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया
भारत के अलावा, इस प्लान को US, Australia, New Zealand, Canada और Europe व Latin America जैसे देशों के लिए लाइव किया गया है। इन देशों के यूजर्स नए एड-ऑन प्लान के जरिए बिना अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म छोड़े एप्पल कॉन्टेंट को एक्सेस कर सकेंगे। एप्पल टीवी प्लस के पॉपुलर कॉन्टेंट की बात करें, तो व्यूवर्स Ted Lasso and Shrinking, Severance, Slow Horses और Disclaimer, Silo, Wolfs और The Gorge आदि को देख सकेंगे। और पढें: Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन लिए बिना फ्री में देखें Panchayat Season 4, Jio का जुगाड़
सिर्फ एप्पल टीवी प्लस ही नहीं अमेजन प्राइम वीडियो कई अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के एड-ऑन सब्सक्रिप्शन प्लान प्रोवाइड करते हैं। इसमें 25 से ज्यादा प्लेटफॉर्म शामिल है, जिसमें Lionsgate Play, Discovery+, BBC Player, MGM+, Sony Pictures – Stream, Anime Times, Crunchyroll, Animax+GEM, CN Rewind, FanCode, Channel K, Chaupal, Hoichoi, और Manorama Max आदि शामिल है। अगर आप भी प्राइम यूजर है, तो आप भ इस नए प्लान को एक्सेस कर सकते हैं।