
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 02, 2024, 02:55 PM (IST)
Image: Amazon
Amazon Prime Day Sale Dates: अमेजन प्राइम ग्राहकों को जिस सेल का बेसब्री से इंतजार था, फाइनली वो खत्म हो गया है। ई-कॉमर्स जाइंट ने फाइनली अमेजन प्राइम डेज सेल का ऐलान कर दिया है। यह सेल 20 जुलाई से शुरू होगी, जो कि 21 जुलाई तक जारी रहेगी। दो दिवसीय सेल के दौरान ग्राहकों को विभिन्न ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर्स मिलेंगे। इस सेल के दौरान कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे। साथ ही आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैब्स जैसे डिवाइस को सस्ते में खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं सेल की डेट्स और ऑफर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Amazon Prime Day Sale 2025: सिर्फ 999 रुपये में खरीदें Smartwatches, BT कॉलिंग के साथ मिलेगा वॉइस कंट्रोल
Amazon ने अपनी Prime Day सेल की डेट्स अनाउंस कर दी है। यह सेल 20 जुलाई सुबह 12 AM शुरू होगी। यह सेल 21 जुलाई 11.59 PM तक जारी रहेगी। दो दिवसीय सेल में प्राइम ग्राहकों को बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। इस सेल में प्रोडक्ट डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक कार्ड ऑफर भी है। प्राइम डे सेल के दौरान ICICI और SBI क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा। Amazon Pay ICICI Bank की बात करें, तो इस पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। और पढें: Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी और 12GB RAM वाले OnePlus 13 की कीमत 10000 रुपये गिरी, Amazon Prime Day Sale ऑफर
Mark your calendars! Prime Day is coming on July 20th and 21st with great deals, exciting new launches, and blockbuster entertainment. Become a Prime Member today! #PrimeDay #AmazonIndia
Read more: https://t.co/Zc78JpgKG6— Amazon News India (@AmazonNews_IN) July 2, 2024
इस सेल के दौरान 14 नए शो व फिल्में Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किए जाएंगे, जिसमें Mirzapur Season 3, Federer: Twelve Final Days (English), Civil War (English), PT Sir (Tamil), Naach Ga Ghuma (Marathi), Gam Gam Ganesha (Telugu), My Lady Jane (English), Sharmajee Ki Beti (Hindi), Inga Naan Thaan Kingu (Tamil) और Satyabhama (Telugu) शामिल हैं।
फिलहाल ई-कॉमर्स जाइंट ने सेल के दौरान मिलने वाली डील्स अभी रिवील नहीं की है। आने वाले दिनों में सेल में मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स से भी पर्दा उठा दिया जाएगा। हालांकि, इस सेल में आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी जैसे डिवाइस को कम से कम कीमत में खरीद सकेंगे।
जैसे कि नाम से समझ आता है Amazon Prime Day सेल केवल प्राइम सदस्यों के लिए ही लाइव की जाएगी। अगर आप इस सेल में हिस्सा लेना चाहते हैं और सेल में मिलने वाले ऑफर्स का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको अमेजम प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी।