comscore

Amazon Great Indian Festival Sale 2023 इस दिन होगी शुरू! डेट हुई लीक

Amazon Great Indian Festival Sale 2023 का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है। भले ही ई-कॉमर्स जाइंट ने अपनी मच-अवेटेड सेल की डेट रिवील न की हो, लेकिन लीक्स में खुलासा हो चुका है कि यह सेल कब शुरू होगी। यहां जानें डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Sep 25, 2023, 04:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon Great Indian Festival Sale 2023 की डेट ऑनलाइन हुई लीक
  • स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 40 प्रतिशत तक का ऑफ
  • सेल में SBI कार्ड्स पर मिलेगा एडिशनल फायदा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Great Indian Festival Sale 2023 का इंतजार ग्राहक बेसब्री से कर रहे हैं। ई-कॉमर्स जाइंट ने सेल को डेडिकेटेड पेज पहले ही लाइव कर दिया था। हालांकि, इस पेज में अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं, अब इस सेल की तारीख ऑनलाइन लीक हो गई है। सिर्फ सेल की तारीख ही नहीं लीक पोस्टर से इस सेल के तहत मिलने वाले ऑफर्स की भी झलक देखने को मिली है। news और पढें: Amazon Great Indian Festival Sale 2023: 16 इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप हुए सस्ते, सेल में कीमत हुई कम

टिप्सटर Mukul Sharma और टिप्सटर Abhishek Yadav ने X (Twitter) हैंडल के जरिए Amazon Great Indian Festival Sale 2023 की डेट से पर्दा उठाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 का एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में जानकारी दी गई है कि अमेजन की यह सेल 10 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाली है। हालांकि, अमेजन के ऑफिशियल पेज पर जाएं, तो अभी यह सेल Coming Soon टैग के साथ लिस्ट है। news और पढें: Amazon Great Indian Festival Sale 2023: 16 इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप हुए सस्ते, सेल में कीमत हुई कम


मुकुल शर्मा द्वारा शेयर पोस्टर में सेल के तहत मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स भी देखी जा सकती है। लीक पोस्टर में देखा जा सकता है कि अमेजन ने इस सेल के लिए SBI के साथ साझेदारी की है। SBI बैंक कार्डधारकों को सेल में 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।

Smartphones और Accessories पर मिलेगा 40 प्रतिशत ऑफ

आपको बता दें, अमेजन सेल को डेडिकेटेड पेज पर सेल के दौरान मिलने वाली कई डील्स की जानकारी मिल चुकी है। माइक्रोसाइट के मुताबिक, सेल के दौरान ग्राहकों को Smartphones और Accessories पर 40 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा। इसके अलावा, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हैडफोन जैसे प्रोडक्ट्स पर ई-कॉमर्स जाइंट 75 प्रतिशत तक का ऑफ देगी।

डील्स

इसके अलावा, सेल में कई शानदार डील्स भी पेश की जाएंगी। इनमें Wheels of Rewards, Kickstarter Deals, Grand Opening Deals, Blockbuster Deals, Deals under Rs 999, 8PM Deals आदि शामिल होंगी।