
Amazon Great Indian Festival Sale 2023 का इंतजार ग्राहक बेसब्री से कर रहे हैं। ई-कॉमर्स जाइंट ने सेल को डेडिकेटेड पेज पहले ही लाइव कर दिया था। हालांकि, इस पेज में अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं, अब इस सेल की तारीख ऑनलाइन लीक हो गई है। सिर्फ सेल की तारीख ही नहीं लीक पोस्टर से इस सेल के तहत मिलने वाले ऑफर्स की भी झलक देखने को मिली है।
टिप्सटर Mukul Sharma और टिप्सटर Abhishek Yadav ने X (Twitter) हैंडल के जरिए Amazon Great Indian Festival Sale 2023 की डेट से पर्दा उठाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 का एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में जानकारी दी गई है कि अमेजन की यह सेल 10 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाली है। हालांकि, अमेजन के ऑफिशियल पेज पर जाएं, तो अभी यह सेल Coming Soon टैग के साथ लिस्ट है।
Amazon Great Indian Festival sale starts October 10th.#Amazon #AmazonGreatIndianFestival pic.twitter.com/7QUzp6FHHI
Amazon Great Indian Festival Sale 2023: सस्ते में खरीदें 120W फास्ट चार्जिंग वाले ये फोन, सेल खत्म होने से पहले उठाएं फायदायहां भी पढ़ें— Mukul Sharma (@stufflistings) September 24, 2023
Amazon great Indian festival sale to start from 10 October, 2023.
Well if Flipkart starts its sale before Oct 10th then they will surely match with Flipkart. pic.twitter.com/hpqKiGlQtI
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 24, 2023
मुकुल शर्मा द्वारा शेयर पोस्टर में सेल के तहत मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स भी देखी जा सकती है। लीक पोस्टर में देखा जा सकता है कि अमेजन ने इस सेल के लिए SBI के साथ साझेदारी की है। SBI बैंक कार्डधारकों को सेल में 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।
आपको बता दें, अमेजन सेल को डेडिकेटेड पेज पर सेल के दौरान मिलने वाली कई डील्स की जानकारी मिल चुकी है। माइक्रोसाइट के मुताबिक, सेल के दौरान ग्राहकों को Smartphones और Accessories पर 40 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा। इसके अलावा, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हैडफोन जैसे प्रोडक्ट्स पर ई-कॉमर्स जाइंट 75 प्रतिशत तक का ऑफ देगी।
इसके अलावा, सेल में कई शानदार डील्स भी पेश की जाएंगी। इनमें Wheels of Rewards, Kickstarter Deals, Grand Opening Deals, Blockbuster Deals, Deals under Rs 999, 8PM Deals आदि शामिल होंगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language