Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 29, 2025, 06:06 PM (IST)
Amazon Fire TV Stick 4K Select भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने अपने 4K स्ट्रीमिंग लाइनअप को एक्सपेंड करते हुए नया डिवाइस लॉन्च किया है, जो कि बजट रेंज में पेश किया या है। फीचर्स की बात करें, तो यह स्टिक HDR10+ के सथ 4K Ultra HD प्लेबैक प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, इस डिवाइस में Alexa voice कंट्रोल मिलता है। कंपनी ने इसे नए Vega ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया है, जिसे फास्ट ऐप लॉन्च व स्मूथ इंटरफेस परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्टिक के साथ आप Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, YouTube, और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म के कॉन्टेंट का एक्सेस मिलता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Redmi से लेकर iQOO तक पर गजब छूट, 10 हजार से कम में ले आएं घर आज
कंपनी ने Amazon Fire TV Stick 4K Select को 5,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस स्टिक को आप Amazon, Blinkit, Swiggy Instamart, Zepto के जरिए खरीद सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो Croma, Vijay Sales और Reliance Retail स्टोर्स पर भी इसे उपलब्ध कराया गया है। और पढें: 200MP कैमरा वाले Samsung Galaxy S25 Ultra पर डायरेक्ट पाएं 11000 का Discount, Amazon की डील न करें मिस
फीचर्स की बात करें, तो Amazon Fire TV Stick 4K Select एक नया एंट्री-लेवल 4K स्ट्रीमिंग डिवाइस है, जिसमें HDR10+ के साथ 4K Ultra HD का सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस के जरिए आपको Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, YouTube और Zee5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस प्राप्त होता है। इस टीवी स्टिक में Alexa voice फंक्शन भी मौजूद है। जैसे कि हमने बताया यह डिवाइस अमेजन के नए Vega ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इसके अलावा, यह डिवाइस quad-core प्रोसेसर से लैस है। इसमें HDCP 2.2 स्टैंडर्ड के साथ HDMI इनपुट का सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिए आप बिना टीवी बदले कॉन्टेंट को 4K में स्ट्रीम कर सकते हैं। HDR10+ सपोर्ट के साथ एन्हैंस्ड ब्राइटनेट, कॉन्ट्रास्ट व कलर एक्यूरेसी मिलेगी।
कंपनी ने इसके साथ Alexa Voice रिमोट भी दिया है, जो कि वॉइस बेस्ड कमांड को फॉलो करता है। इसके जरिए आप स्मार्ट होम डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते हैं, जिसमें लाइट्स, एसी व फैन शामिल है।