21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazfit Bip 6 एडवांस फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत

Amazfit Bip 6 ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। यह वॉच जीपीएस और कॉलिंग फंक्शन से लैस है। इसमें 14 दिन चलने वाली बैटरी और पर्सनलाइज्ड AI कोचिंग की सुविधा मिलती है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 16, 2025, 11:57 AM IST

Amazfit Bip 6

Amazfit की लंबे समय से चर्चा में बनी Amazfit Bip 6 स्मार्टवॉच भारत में आखिरकार लॉन्च हो गई है। यह वॉच मजबूत Aluminum Alloy फेम के साथ आती है। इसमें कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट जीपीएस और हार्ट-रेट जैसे कई अहम हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं वॉच में 140 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और पर्सनलाइज्ड AI कोचिंग का सपोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी 10 से दिन से ज्यादा चलती है। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं नई वॉच की कीमत और फीचर…

स्मार्टवॉच की कीमत

अमेजफिट की नई स्मार्टवॉच Amazfit Bip 6 ब्लैक, चारकोल, स्टोन और रेड कलर में अवेलेबल है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। इस वॉच को ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकता है।

Amazfit Bip 6 के स्पेसिफिकेशन

अमेजफिट बिप 6 में 1.97 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 390 x 450 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। इस पर एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग की गई है। साथ ही, टेम्पर्ड ग्लास लगाया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है, जो एंड्रॉइड 7.0 और iOS 14.0 से ऊपर के वर्जन पर काम करता है।

इस स्मार्टवॉच में स्पीकर और माइक्रोफोन मिलता है, जिससे यूजर्स बिना फोन बाहर निकाले कॉलिंग कर सकते हैं। सेहत का ध्यान रखने के लिए वॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SpO2 से लेकर हार्ट-रेट मॉनिटर तक दिया गया है। इसमें Acceleration, Ambient light और Geomagnetic जैसे अहम सेंसर्स दिए गए हैं।

मिली 5ATM रेटिंग

इस स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, कैलेंडर रिमाइंडर, Sedentary रिमाइंडर, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल की सुविधा दी गई है। इसको 5ATM की रेटिंग मिली है। यानी कि यह डस्ट और वॉटर-रसिस्टेंट है।

TRENDING NOW

बैटरी

कंपनी ने Amazfit Bip 6 में 340mAh की बैटरी दी है, जो आम यूसेज में 14 दिन और हैवी यूसेज में 6 दिन तक चलती है। पावर सेवर मोड में 26 दिन का बैकअप मिलता है। इस वॉच का वजन 27.9 किलोग्राम है। इसकी डायमेंशन 46.3 x 40.2 x 10.45mm है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language