Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 28, 2025, 01:29 PM (IST)
Amazfit लवर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने दो खास प्रोडक्ट Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच और स्क्रीन-फ्री Helio Strap फिटनेस बैंड को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों को खासतौर पर यूजर्स की फिटनेस को बारीकी से मॉनिटर करने के लिए लाया गया है। इनमें हार्ट-रेट मॉनिटर जैसे अहम हेल्थ फीचर मिलते हैं। इसके साथ लंबा चलने वाली बड़ी बैटरी मिलती है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं नई वॉच व फिटनेस बैंड के स्पेक्स और कीमत… और पढें: Amazon Great Indian Festival 2025: प्रीमियम स्मार्टवॉच को सस्ते में खरीदने का मौका, 10 हजार से कम में खरीदें
अमेजफिट बैलेंस 2 की बॉडी बहुत मजबूत है। इस वॉच का वजन 43 ग्राम है। अब फीचर्स पर नजर डालें, तो यह स्मार्टवॉच 1.5 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस पर sapphire ग्लास लगा है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। इसको वॉटर-रसिस्टेंट के लिए 10ATM की रेटिंग मिली है। रास्ता जानने के लिए वॉच में GPS का सपोर्ट दिया गया है। और पढें: Amazfit लाया मजबूत बॉडी वाली रग्ड स्मार्टवॉच, GPS के साथ मिलेंगे 180 स्पोर्ट्स मोड
कॉलिंग के लिए अमेजफिट की स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन स्पीकर मिलते हैं। सेहत को मॉनिटर करने के लिए वॉच में 6.0 PPG (हार्ट-रेट) सेंसर और स्ट्रेस ट्रैकर दिया गया है। इसमें 170 स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं। इनमें साइकलिंग, रनिंग आदि शामिल हैं। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में Zepp कोच गाइडेंस का सपोर्ट भी मिलता है। और पढें: 160+ वर्कआउट मोड के साथ आई नई स्मार्टवॉच, बताती है रास्ता
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 658mAh की बैटरी दी है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह फुल चार्ज में 21 दिन का बैकअप देती है। इसके अलावा, वॉच में एआई असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया है।
अमेजफिट का Helio Strap पहला फिटनेस बैंड है, जो बिना स्क्रीन के आता है। इस डिवाइस का वजन 20 ग्राम है। इसकी बॉडी fibre polymer से बनी है। इसकी डायमेंशन 33.97 x 24.3 x 10.59mm है। इसको 5ATM रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि यह पानी में गिरने में भी खराब नहीं होगी।
अब इस बैंड की खूबियों की बात करें, तो यह ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट-रेट, स्ट्रैस और स्लीप को मॉनिटर करता है। इस बैंड में 27 स्पोर्ट्स और 25 स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मोड दिए गए हैं, जिनसे अपनी परफॉर्मेंस को ट्रैक किया जा सकता है। यह डिवाइस Android 7.0 और IOS 15 से ऊपर के डिवाइस पर काम करता है। इसको गूगल फिट जैसे प्लेटफॉर्म से भी सिंक किया जा सकता है।
कंपनी के मुताबिक, Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच की कीमत 24,999 रुपये तय की गई है। Amazfit Helio Strap फिटनेस बैंड को 8999 रुपये के प्राइस टैग के साथ पेश किया गया है। इन दोनों डिवाइस को अमेजफिट की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।