23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच BT कॉलिंग के साथ भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 10 दिन

Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। इस स्मार्टवॉच में BT कॉलिंग, 270mAh बैटरी व 160 स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें वॉच की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha

Published: Apr 22, 2025, 12:54 PM IST

Amazfit

Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। इस वॉच को कंपनी ने इससे पहले Consumer Electronics Show (CES) के दौरान पेश किया था। वहीं, अब यह वॉच भारत आ गई है। भारतीय वर्जन के फीचर्स ग्लोबल मॉडल के समान ही है। इस स्मार्टवॉच में आपको 1.32 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले में 2000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। फिटनेस के लिए इस वॉच में 160 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसकी बैटरी 270mAh की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक की यूसेज देती है। आइए जानते हैं वॉच की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Amazfit Active 2 pricing and availability in India

कंपनी ने Amazfit Active 2 को 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम वॉच के स्टैंडर्ड वर्जन का है। वहीं, इसका प्रीमियम मॉडल leather strap और sapphire glass वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। इस वॉच को आप Amazon से खरीद सकेंगे।

Amazfit Active 2 specifications and features

फीचर्स की बात करें, तो Amazfit Active 2 में सर्कुलर डायल मिलता है। यह 1.32 इंच AMOLED डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 466 x 466 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इसमेम 2000 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। जैसे कि हमने बताया फिटनेस के लिए इस स्मार्टवॉच में 160 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जो कि 25 एक्सरसाइज को ऑटो-डिटेक्ट कर लेती है। इस वॉच में पर्सनलाइज्ड वर्कआउट प्लान्स के लिए AI-driven Zepp Coach मिलता है।

TRENDING NOW

वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है, जिसके साथ बिल्ट-इन माइक्रोफोन व स्पीकर मौजूद है। वॉच में 5 satellite positioning systems (GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS) सपोर्ट मिलता है। हेल्थ के लिए इसमें 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग व SpO2 सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए वॉच में 5 ATM रेटिंग दी गई है। वॉच में 270mAh की बैटरी मिलती है। सिंगल चार्ज पर यह वॉच 10 दिन तक चलेगी। इस वॉच में म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल व कैलेंडर रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language