
Airtel ने अपने 36 करोड़ ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने पॉपुलर AI-पावर्ड सर्च इंजन Perplexity AI के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत Airtel अपने सभी मोबाइल, ब्रॉडबैंड और DTH यूजर्स को Perplexity Pro का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। बता दें कि इस AI टूल का सालाना सब्सक्रिप्शन 17,000 रुपये का है, जो अब एयरटेल यूजर्स को बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा।
Perplexity Pro एक एडवांस्ड AI टूल है जो गूगल की तरह जानकारी खोजने का काम करता है, लेकिन यह सामान्य सर्च इंजन से काफी ज्यादा स्मार्ट है। यह रीयल-टाइम में रिसर्च बेस्ड और सटीक जवाब देता है और यूजर्स से बातचीत के अंदाज में जवाब करता है। इसके प्रो वर्जन में यूजर्स को GPT-4.1, Claude, File Upload, Image Generation, और Perplexity Labs जैसे कई प्रीमियम फीचर्स का फ्री में एक्सेस मिलेगा। यह खासकर छात्रों, प्रोफेशनल्स और रिसर्च करने वालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।
AIRTEL USERS!🚨
Claim 12 months of Perplexity Pro worth Rs 17,000 for free🔥
Check your Airtel Thanks app right now.
Valid for all prepaid, postpaid, and broadband users. pic.twitter.com/3jj0SlWft6
— TrakinTech (@TrakinTech) July 17, 2025
Airtel यूजर्स को Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन पाने के लिए सिर्फ Airtel Thanks App पर लॉगिन करना होगा। ऐप में लॉगिन करने के बाद वहां आपको Perplexity Pro का फ्री ऑफर दिखाई देगा, जिसे एक्टिवेट करके आप तुरंत इस सब्सक्रिप्शन का फायदा ले सकते हैं। यह ऑफर Airtel के सभी मोबाइल, DTH और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Airtel और Perplexity की यह पार्टनरशिप भारत में पहली बार किसी टेलीकॉम कंपनी और जनरेटिव AI प्लेटफॉर्म के बीच हुई है। Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, “इस साझेदारी से हमारे करोड़ों यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के एक पावरफुल AI टूल मिलेगा, जिससे वे डिजिटल दुनिया के नए ट्रेंड्स को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।” वहीं Perplexity के को-फाउंडर और CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा, “यह पार्टनरशिप छात्रों, प्रोफेशनल्स और आम यूजर्स को एक स्मार्ट और भरोसेमंद जानकारी का तरीका देगी।” बता दें यह ऑफर सीमित समय के लिए हो सकता है, इसलिए अगर आप Airtel यूजर हैं तो तुरंत Airtel Thanks App में जाकर इसे एक्टिवेट करें।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language