13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Airtel यूज करने वालों का लगा जैकपॉट, 1 साल के लिए मिल रहा 17 हजार वाला Perplexity Pro AI टूल बिल्कुल फ्री

अगर आप Airtel यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं, अब आपको पूरे 1 साल के लिए Perplexity Pro जैसा महंगा AI टूल बिल्कुल मुफ्त मिलेगा, जिसकी कीमत करीब ₹17,000 है। इस ऑफर से आपकी पढ़ाई, काम और रिसर्च सबकुछ आसान हो जाएगा।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 17, 2025, 12:27 PM IST

Airtel Perplexity AI Free
Airtel Perplexity AI Free

Airtel ने अपने 36 करोड़ ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने पॉपुलर AI-पावर्ड सर्च इंजन Perplexity AI के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत Airtel अपने सभी मोबाइल, ब्रॉडबैंड और DTH यूजर्स को Perplexity Pro का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। बता दें कि इस AI टूल का सालाना सब्सक्रिप्शन 17,000 रुपये का है, जो अब एयरटेल यूजर्स को बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा

क्या है Perplexity Pro और इससे क्या मिलेगा यूजर्स को?

Perplexity Pro एक एडवांस्ड AI टूल है जो गूगल की तरह जानकारी खोजने का काम करता है, लेकिन यह सामान्य सर्च इंजन से काफी ज्यादा स्मार्ट है। यह रीयल-टाइम में रिसर्च बेस्ड और सटीक जवाब देता है और यूजर्स से बातचीत के अंदाज में जवाब करता है। इसके प्रो वर्जन में यूजर्स को GPT-4.1, Claude, File Upload, Image Generation, और Perplexity Labs जैसे कई प्रीमियम फीचर्स का फ्री में एक्सेस मिलेगा। यह खासकर छात्रों, प्रोफेशनल्स और रिसर्च करने वालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

कैसे पाएं फ्री सब्सक्रिप्शन?

Airtel यूजर्स को Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन पाने के लिए सिर्फ Airtel Thanks App पर लॉगिन करना होगा। ऐप में लॉगिन करने के बाद वहां आपको Perplexity Pro का फ्री ऑफर दिखाई देगा, जिसे एक्टिवेट करके आप तुरंत इस सब्सक्रिप्शन का फायदा ले सकते हैं। यह ऑफर Airtel के सभी मोबाइल, DTH और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Airtel की डिजिटल दुनिया में नई छलांग

Airtel और Perplexity की यह पार्टनरशिप भारत में पहली बार किसी टेलीकॉम कंपनी और जनरेटिव AI प्लेटफॉर्म के बीच हुई है। Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, “इस साझेदारी से हमारे करोड़ों यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के एक पावरफुल AI टूल मिलेगा, जिससे वे डिजिटल दुनिया के नए ट्रेंड्स को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।” वहीं Perplexity के को-फाउंडर और CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा, “यह पार्टनरशिप छात्रों, प्रोफेशनल्स और आम यूजर्स को एक स्मार्ट और भरोसेमंद जानकारी का तरीका देगी।” बता दें यह ऑफर सीमित समय के लिए हो सकता है, इसलिए अगर आप Airtel यूजर हैं तो तुरंत Airtel Thanks App में जाकर इसे एक्टिवेट करें।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language