comscore

बाढ़ प्रभावित इलाकों में Airtel और Jio दे रहे हैं फ्री डेटा, कॉल और बिल पेमेंट में छूट, देखें किस-किस शहर के नाम शामिल

भारत में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के बीच Airtel और Jio ने अपने ग्राहकों के लिए राहत की खबर दी है। अब प्रभावित इलाके में रहने वाले यूजर्स को फ्री कॉल, डेटा और बिल भुगतान में छूट मिलेगी, ताकि वे परिवार और दोस्तों से जुड़े रह सकें और जरूरी जानकारी पा सकें। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 27, 2025, 07:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel और Jio ने अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधा शुरू की है जो इस समय अत्यधिक बारिश और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि जो प्रीपेड यूजर्स के प्लान इस हफ्ते खत्म हो रहे हैं, उन्हें 3 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा। इसके अलावा इन 3 दिनों में उन्हें मुफ्त कॉल और हर दिन फ्री डेटा का लाभ मिलेगा। यह सुविधा यूजर्स को उनके नंबर को रिचार्स किए बिना भी उपलब्ध होगी और अगर यूजर रिचार्ज कर भी देते हैं तो यह लाभ जारी रहेगा। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को राहत

प्रीपेज यूजर्स के अलावा, Airtel और Jio के पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स को भी बिल भुगतान में तीन दिन की छूट दी जा रही है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थितियों से प्रभावित लोग अपने टेलीकॉम सेवाओं का यूज बिना रुकावट के कर सकें। कंपनी ने यह भी बताया कि इन क्षेत्रों में विशोष परिस्थितियों के कारण सेवाओं में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

सरकार का आदेश, ICR सुविधा चालू

सरकारी आदेश के अनुसार, भारत सरकार ने सभी टेलीकॉम सेवा प्रोवाइडर से कहा है कि वे जम्मू-कश्मीर में इंट्रा-सर्कल रोमिंग (ICR) सुविधा 2 सितंबर तक चालू रखें। इस आदेश में Airtel, BSNL, Jio और VI को शामिल किया गया है। ICR सुविधा के माध्यम से यूजर्स किसी भई उपलब्ध नेटवर्क का यूज करके कॉल कर सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे उनका होम नेटवर्क उपलब्ध न हो। इससे बाढ़ और अत्यधिक बारिश जैसी परिस्थितियों में भी लोग जुड़े रह सकेंगे।

Airtel ने शुरू की ICR और मुफ्त सेवाएं

Airtel ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में यह ICR सुविधा एक्टिव कर दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह कदम उन लोगों की मदद के लिए है जो प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हैं और जिनके लिए सामान्य नेटवर्क सेवा बाधित हो सकती है। इसके अलावा, Airtel ने यह भी कहा कि प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के यूजर्स के लिए मुफ्त डेटा, कॉल और बिल भुगतान में छूट जैसी सुविधाएं लागू की गई है, ताकि लोग अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रह सकें और जरूरी जानकारी मिल सकें।