Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 11, 2025, 04:10 PM (IST)
Adobe ChatGPT integration
Adobe और OpenAI ने 10 दिसंबर को एक बड़ा ऐलान किया है। अब Photoshop, Adobe Express और Acrobat सीधे ChatGPT के अंदर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यानी यूजर अब चैट विंडो में ही फोटो एडिट कर सकेंगे, डिजाइन बना सकेंगे और PDF डॉक्युमेंट व्यवस्थित कर सकेंगे। Adobe के मुताबिक ये फीचर उन सभी देशों में मुफ्त में उपलब्ध है जहां OpenAI की Apps SDK सर्विस चलती है, हालांकि UK और EU देशों में यह सुविधा फिलहाल नहीं मिलेगी। Adobe का कहना है कि यह कदम ChatGPT के 800 मिलियन से ज्यादा ग्लोबल यूजर्स तक उसकी क्रिएटिव ऐप्स पहुंचाने में मदद करेगा। खास बात यह है कि ChatGPT में बनाए गए या एडिट किए गए कंटेंट को Adobe Creative Cloud में सेव नहीं किया जाएगा लेकिन यूजर चाहे तो तुरंत Adobe के ऐप में जाकर अपना काम आगे बढ़ा सकते हैं।
इन ऐप्स को इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। बस ChatGPT में ‘Adobe Photoshop’, ‘Adobe Acrobat’ या ‘Adobe Express’ लिखकर अपना काम बताना होगा। Express और Acrobat का इस्तेमाल करने के लिए Adobe अकाउंट में साइन-इन करना पड़ेगा, लेकिन Photoshop की कुछ प्रमुख सुविधाएं बिना लॉग-इन के भी मिल जाती हैं। Photoshop for ChatGPT से यूजर फोटो एडिटिंग, ब्राइटनेस-कलर सेटिंग्स, बैकग्राउंड एडजस्टमेंट और Glitch या Glow जैसे क्रिएटिव इफेक्ट्स लगा सकेंगे। वहीं Adobe Express की मदद से पोस्टर, सोशल मीडिया डिजाइन, थंबनेल, एनिमेटेड ग्राफिक्स और हजारों प्रोफेशनल टेम्पलेट्स को कस्टमाइज करना आसान हो जाएगा। Acrobat यूजर को चैट के अंदर ही PDF एडिट करने, टेक्स्ट निकालने, पेज मर्ज करने और PDF को कंप्रेस व कन्वर्ट करने की सुविधा देगा।
OpenAI ने Apps SDK लॉन्च करके ChatGPT को एक मल्टी-फंक्शनल ‘Everything App’ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इससे पहले Canva, Figma, Spotify, Coursera, Expedia, Tripadvisor और Instacart जैसे ऐप्स को भी ChatGPT में इंटीग्रेट किया जा चुका है। अब यूजर चैट विंडो से ही छुट्टियों की प्लानिंग कर सकते हैं, गाने की प्लेलिस्ट बना सकते हैं या किसी डिजाइन प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं। Adobe का कहना है कि उसके Firefly AI मॉडल कमर्शियली सुरक्षित और लाइसेंस्ड डेटा पर ट्रेन किए गए हैं, जबकि कई कंपनियों पर कॉपीराइट विवादों को लेकर केस चल रहे हैं। ऐसे में Adobe का OpenAI के साथ पार्टनरशिप करना कई सवाल भी खड़े करता है लेकिन कंपनी का कहना है कि उसका उद्देश्य AI और क्रिएटिविटी को बैलेंस करते हुए यूजर को ज्यादा पावरफुल टूल्स देना है।
Adobe के मुताबिक Acrobat और Adobe Express के 700 मिलियन से ज्यादा मासिक यूजर हैं और ChatGPT में इन ऐप्स का इंटीग्रेशन उनके इस्तेमाल को और बढ़ाएगा। कंपनी का कहना है कि चैट में ऐप्स को आजमाने के बाद जब यूजर को ज्यादा कंट्रोल या एडवांस फीचर्स चाहिए होंगे तो वे आसानी से Adobe के मूल ऐप्स पर स्विच कर सकेंगे। Adobe का यह भी कहना है कि वह आने वाले हफ्तों में ChatGPT के अंदर और भी नई क्षमताएं जोड़ने वाली है। जहां तक डेटा प्राइवेसी की बात है, Adobe साफ कहता है कि वह अपने AI मॉडल ग्राहक के डेटा पर ट्रेन नहीं करता। OpenAI की शर्तों के मुताबिक यूजर चाहे तो ‘Do Not Train On My Content’ ऑप्शन चुनकर अपनी चीजों को AI ट्रेनिंग से बाहर रख सकते हैं। यह पार्टनशिप दिखाती है कि आने वाले समय में AI, क्रिएटिविटी और ऐप इकोसिस्टम कितनी तेजी से एक-दूसरे से जुड़ते जा रहे हैं।