Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 26, 2025, 04:45 PM (IST)
Adobe Photoshop Nano Banana AI
Adobe ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि अब वह गूगल के फेमस AI Nano Banana को सीधे Photoshop में लेकर आ रही है। सोशल मीडिया पर इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। लोग Nano Banana के जरिए 3D फिगर से लेकर 4K पोर्ट्रेट तक बनाकर ट्रेंड्स का हिस्सा बन रहे हैं। अब Photoshop में Nano Banana के आने से क्रिएटिव लोगों के लिए काम और आसान हो जाएगा। खास बात यह है कि पहली बार Adobe ने अपने ऐप में किसी थर्ड-पार्टी AI मॉडल को जगह दी है। गूगल के Nano Banana के अलावा, Black Forest Labs का Flux.1 Kontext Pro मॉडल भी Photoshop में जोड़ा गया है। इसका मतलब यह है कि अब यूजर बिना किसी दूसरी ऐप में गए, सीधे Photoshop पर ही अलग-अलग AI मॉडल का इस्तेमाल कर सकेंगे। और पढें: Google Gemini: साड़ी ट्रेंड में बनी तस्वीर ने खोल दी Nano Banana की डरावनी सच्चाई, Video देखकर दिमाग हिल जाएगा!
Photoshop में Nano Banana का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। अगर आप कोई AI इमेज बनाना चाहते हैं, तो बस Photoshop में Generative Fill फीचर पर जाएं और वहां से Nano Banana को चुन लें। इसके बाद आप अपनी पसंद के मुताबिक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालकर इमेज तैयार कर सकते हैं। Adobe का कहना है कि इस नए अपडेट से यूजर्स को न सिर्फ क्रिएटिविटी का मौका मिलेगा, बल्कि वे इमेज में मौजूद छोटी-छोटी गलतियों को भी तुरंत Photoshop के प्रोफेशनल टूल्स से ठीक कर सकेंगे। Adobe की वाइस प्रेसिडेंट दीपा सुब्रमण्यम का कहना है कि “Nano Banana को Photoshop में जोड़ने से यूजर्स को दोहरा फायदा होगा। एक तरफ वे अलग-अलग AI मॉडल चुन पाएंगे, दूसरी तरफ Photoshop के एडवांस टूल्स से इमेज को अपनी जरूरत के हिसाब से एडिट भी कर पाएंगे।” और पढें: Google Nano Banana Trend: मिनटों में बनाएं ट्रेंडी AI स्टाइल फोटो, बस ये 8 आसान Prompts करें यूज
Adobe ने फिलहाल सभी यूजर्स के लिए Nano Banana और Flux.1 Kontext Pro का फ्री और अनलिमिटेड इस्तेमाल 28 अक्टूबर तक उपलब्ध कराया है। इसके बाद कंपनी सब्सक्रिप्शन प्लान के आधार पर यूजर्स को क्रेडिट देगी। Creative Cloud Standard, Photography Plan और Photoshop Single App Plan वाले यूजर्स को हर मॉडल के लिए 100 लाइफटाइम क्रेडिट मिलेंगे। वहीं Creative Cloud Pro सब्सक्राइबर्स को रोजाना 500 क्रेडिट दिए जाएंगे। अभी के लिए Nano Banana का इस्तेमाल सिर्फ Generative Fill फीचर में ही किया जा सकता है, लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसे और फीचर्स में भी शामिल कर सकती है।
Adobe ने साफ किया है कि Photoshop या किसी भी ऐप में यूजर्स द्वारा अपलोड किया गया कंटेंट AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसका मतलब है कि आपकी बनाई गई इमेज सुरक्षित रहेगी। हालांकि एक बड़ा सवाल यह है कि क्या Nano Banana से बनाई गई इमेज का कमर्शियल इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं। इस पर Adobe ने अभी कोई सीधी अनुमति नहीं दी है। कंपनी का कहना है कि इसका निर्णय पूरी तरह क्रिएटर की जिम्मेदारी होगी। उन्हें इस बात पर विचार करना होगा कि चुना गया AI मॉडल उनके प्रोजेक्ट के लिए सुरक्षित और उपयुक्त है या नहीं।