Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 06, 2024, 08:11 PM (IST)
Acer ने भारतीय बाजार में किफायती लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। Acer TravelLite लैपटॉप को खासतौर पर बिजनेस यूजर्स के लिए लाया गया है। प्रोफेशनल को ध्यान में रखते हुए इस लैपटॉप को पोर्टेबल डिजाइन के साथ लाया गया है। पोर्टेबल के साथ-साथ डिवाइस काफी किफायती भी है। लैपटॉप कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसकी कीमत और सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस
Acer TravelLite पतला और वजन में हल्का लैपटॉप है। इसका वजन 1.34 किलोग्राम है। इसमें एल्यूमिनियम बॉडी दी गई है। डिवाइस MIL-STD 810H मिलिट्री स्टेंडर्ड सर्टिफाइड है। और पढें: Acer Nitro V 15 लैपटॉप 15.6 इंच स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस लैपटॉप में 14 इंच का LCD Full HD डिस्प्ले दिया गया है। रिफ्लेक्शन को कम करने के लिए इसमें एंटी-ग्लेयर कोटिंग की गई है। एयर के इस लैपटॉप में स्पिल-प्रतिरोधी बैकलिट कीबोर्ड मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में ऑप्शनल फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल रहा है। और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस लैपटॉप में Full HD वेबकैम भी दिया गया है। इसके साथ बिल्ट-इन प्राइवेट शटर भी दिया गया है। इतना ही नहीं, लैपटॉप में TPM 2.0 और सिक्योरिटी के लिए Kensington लॉक स्लॉट मिलता है।
Acer TravelLite लैपटॉप में पावरफुल 12th-generation Intel Core i5 प्रोसेसर दिया गया है। यह Intel Iris Xe ग्राफिक्स के साथ आता है। इसके अलावा, लैपटॉप 64GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। लैपटॉप में दो बैटरी ऑप्शन मिलता है। इसमें 36WHr 3-cell Li-ion पैक और 49WHr 4-cell Li-ion शामिल है। ग्राहक 45W और 65W के एडेप्टर में से भी एक को सिलेक्ट कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, USB 3.2 Type-A ports और USB 3.2 Type-C पोर्ट दिया गया है। यह Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत कीमत 34,990 रुपये है। यह कंपनी के ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।