comscore

Acer Predator Helios Neo 16 और Predator Helios Neo 16S भारत में लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Acer Predator Helios Neo 16 और Predator Helios Neo 16S AI से पर्दा उठा दिया गया है। दोनों में AI टेक्नोलॉजी मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में 90Wh तक की बैटरी दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 22, 2025, 03:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Acer ने अपने दो नए लैपटॉप Acer Predator Helios Neo 16 और Predator Helios Neo 16S AI को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों नए लैपटॉप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 5070 Ti जीपीयू मिलता है। इसके अलावा, दोनों लैपटॉप में वाई-फाई, ब्लूटूथ और एचडीएमआई जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स भी दिए गए हैं। news और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस

Acer Predator Helios Neo 16 AI

Acer Predator Helios Neo 16 में IPS WQXGA डिस्प्ले है। इसका साइज 16 इंच, रेजलूशन 2560×1600 पिक्सल और ब्राइटनेस 500 निट्स है। स्मूथ वर्किंग के लिए लैपटॉप में Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर, 32GB DDR5 रैम और 2TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है। news और पढें: Acer Nitro V 15 लैपटॉप 15.6 इंच स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में 1080p HD @60fps वाला वेबकैम दिया गया है, जो नॉइस रिडेक्शन फंक्शन से लैस है। इसके अलावा, लैपटॉप में 4-जोन RGB बैकलिट कीबोर्ड मिलता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में यूएसबी 3.2 जेन 1, यूएसबी 3.2 जेन 2, यूएसबी टाईप-सी और एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। news और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट

इस लैपटॉप की बैटरी 90Wh की है, जिसे 3-पिन वाले 230W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसमें PredatorSense, Copilot बटन और AI फीचर्स मिलते हैं। इस पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

Acer Predator Helios Neo 16S AI

Acer ने इस लैपटॉप में 16 इंच का OLED WQXGA डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 2560×1600 पिक्सल और 400 निट्स ब्राइटनेस है। इसको एचडीआर का सपोर्ट मिला है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर, 32GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दी गई है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ NVIDIA GeForce RTX 5070 जीपीयू मिलता है।

इस लैपटॉप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 1080p HD वेबकैम और RGB बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी 3.2 जेन 1, जेन 2, टाईप-सी पोर्ट और एचडीएमआई दिया गया है। इसकी थिकनेस 12 से 18.97mm है।

बैटरी

लैपटॉप में 4-cell Li-ion वाली 76Wh की बैटरी दी गई है। इसे 230W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इस पर 1 साल की वारंटी मिल रही है।

कितनी है कीमत

  • Predator Helios Neo 16S AI, 16 GB / 1 TB SSD / RTX 5050, कीमत, 1,54,999 रुपये
  • Predator Helios Neo 16S AI, 16 GB / 1 TB SSD / RTX 5060, कीमत, 1,74,999 रुपये
  • Predator Helios Neo 16S AI, 16 GB / 1 TB SSD / RTX 5070, कीमत, 1,94,999 रुपये
  • Predator Helios Neo 16S AI, 16 GB / 1 TB SSD / RTX 5070, कीमत, 2,04,999 रुपये
  • Predator Helios Neo 16S AI, 32 GB / 1 TB SSD / RTX 5070, कीमत, 2,09,99 रुपये

Predator Helios Neo 16 AI लैपटॉप के 32GB RAM और 2TB SSD स्टोरेज की कीमत 2,29,999 रुपये है। इन दोनों लैपटॉप को एसर के एक्सक्लूसिव स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया, क्रोमा, विजय सेल और रिलायंस डिजिटल से खरीदा जा सकता है।