Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 03, 2024, 02:56 PM (IST)
Acer ने भारत में अपना नया लैपटॉप Acer Predator Helios Neo 14 को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को खासतौर पर हाई-एंड गेमिंग और वीडियो एडिटिंग व 3डी मॉडलिंग जैसे कार्यों के लिए तैयार किया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में इंटेल का प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, लैपटॉप में 5th Gen AeroBlade 3D Fan दिया गया है, जो इसे हैवी वर्किंग के दौरान जल्दी गर्म नहीं होने देता है। आइये, जानते हैं एसर के नए लैपटॉप की डिटेल। और पढें: Amazon Deals: गेमिंग लैपटॉप पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, सस्ते में लाएं घर
Acer के इस लैपटॉप में 14.5 इंच का WUXGA LED-backlit TFT LCD डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1920 x 1200 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है। इस लैपटॉप में Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर, 16GB LPDDR5X रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज है। बेहतर साउंड के लिए लैपटॉप में डीटीएस एक्स अल्ट्रा के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। और पढें: Amazon Deals on Laptops: 40 हजार से कम वाले लैपटॉप पर डिस्काउंट, आज है सेल का आखिरी दिन
एयर का नया लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफिक कार्ड के साथ आता है। इस लैपटॉप में RGB बैकलिट की-बोर्ड, मल्टी-जेस्चर टचपैड और USB FHD कैमरा दिया गया है। इसमें Acer PurifiedVoice 2.0 और PurifiedView जैसे एआई फीचर्स मिलते हैं। इसमें Windows Copilot+ की भी है। और पढें: Top laptop Under 1500 EMI on Amazon: 1500 से कम में घर लाएं लैपटॉप, अमेजन के गजब ऑफर
कंपनी ने Predator Helios Neo 14 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, दो यूएसबी जेन 2, 1 यूएसबी 3.2 जेन 2, 1 यूएसबी टाईप-सी और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया है। लंबी गेमिंग और वर्किंग के लिए लैपटॉप में 76Wh की बैटरी दी गई है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसका वजन 1.9 ग्राम है। इस पर 1 साल के लिए इंटरनेशनल ट्रेवलर्स वारंटी मिल रही है।
Acer के अनुसार, Predator Helios Neo 14 की कीमत 1,39,999 रुपये तय की गई है। इस गेमिंग लैपटॉप को ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर, मॉल स्टोर, मल्टी-ब्रांड आउटलेलट के साथ-साथ Flipkart और Amazon से खरीदा जा सकता है।
Predator Helios Neo 14 से पहले एसर ने Nitro V 16 गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च किया था। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 7 से लेकर 59Wh की बैटरी तक दी गई है। इसकी कीमत 1,09,990 रुपये है।