07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Acer Predator Helios 16 लैपटॉप 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Acer Predator Helios 16 लैपटॉप को कंपनी ने इससे पहले CES 2023 के दौरान पेश किया था, जो कि एक शानदार गेमिंग लैपटॉप है। फीचर्स की बात करें, तो यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू दिया गया है।

Published By: Manisha

Published: Apr 12, 2023, 07:56 PM IST

Acer Predator Helios 16
Image: Acer

Story Highlights

  • Acer Predator Helios 16 में मिलता है 16 इंच डिस्प्ले
  • 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर से लैस है लैपटॉप
  • लैपटॉप में मिलती है 90Wh की बैटरी

Acer Predator Helios 16 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप को कंपनी ने इससे पहले CES 2023 के दौरान पेश किया था, जो कि एक शानदार गेमिंग लैपटॉप है। फीचर्स की बात करें, तो यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू दिया गया है। इस लैपटॉप में RGB backlit कीबोर्ड मिलता है। साथ ही इसमें 16 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 240Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स की सभी डिटेल्स।

Acer Predator Helios 16: Price in India and Availability

कंपनी ने Acer Predator Helios 16 की कीमत भारत में 1,99,990 रुपये तय की है। इस लैपटॉप को आप Acer की वेबसाइट व स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं।

Acer Predator Helios 16: Features and Specifications

-16 इंच का IPS LCD डिस्प्ले
-13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर
-NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू
-90Wh बैटरी

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस लैपटॉप में 16 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 nits की है। डिस्प्ले में 240Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, जैस कि हमने बताया यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू दिया गया है।

लंबे गेमिंग सेशन के दौरान लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए इसमें एडवांस कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें 5th Gen AeroBlade 3D फैन्स, vector heat pipes और liquid metal thermal grease आदि शामिल है। लैपटॉप में FHD कैमरा दिया गया है, जिसके जरिए आप वीडियो कॉल करने में सक्षम होंगे। कॉल के साथ शानदार ऑडियो के लिए इसमें डुअल माइक मिलेगा।

TRENDING NOW

लैपटॉप की बैटरी 90Wh की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 4 घंटे तक की यूसेज देगी। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में Killer Wireless Wi-Fi 6E 1675i, Killer Ethernet E2600, Bluetooth v5.2 आदि शामिल है। पोर्ट्स की बात करें, तो इसमें USB 3.2 Gen 1 port, Ethernet (RJ-45) port, MicroSD card reader, Headset/speaker jack, USB 3.2 Gen 2 port with power-off charging, USB 3.2 Gen 2 port, USB 3.2 Gen 2 port, Two USB Type-C मौजूद है। लैपटॉप का डायमेंशन 357.78 (W) x 278.74 (D) x 24.9/26.9 (H) mm और भार 2.6 किलोग्राम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

Acer

Select Language