comscore

Acer Nitro V 16 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Acer Nitro V 16 भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप है, जिसमें AMD Ryzen 7 8845HS प्रोसेसर दिया गया है। यहां जानें लैपटॉप की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2024, 03:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Acer Nitro V 16 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का AI फोकस्ड गेमिंग लैपटॉप है। फीचर्स की बात करें, तो यह लैपटॉप 16 इंच स्क्रीन के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz का है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Ryzen R7 8845HS प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 16GB RAM व Nvidia GeForce RTX 4060 जीपीयू मिलता है। यहां जानें लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस

Acer Nitro V 16 Price in India, Availability

कंपनी ने Acer Nitro V 16 को 1,09,990 रुपये में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप में आपको Obsidian Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही इसे आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। ऑफलाइन खरीद के लिए यह लैपटॉप Acer स्टोर पर उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो लैपटॉप को HDFC Bank, OneCard, HSBC, and IDFC First Bank कार्ड के जरिए खरीदने पर 1500 रुपये क डिस्काउंट भी मिलेगा। news और पढें: Acer Nitro V 15 लैपटॉप 15.6 इंच स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Acer Nitro V 16 Specifications

-16 इंच का WQXGA IPS LCD डिस्प्ले news और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट

-AMD Ryzen 7 8845HS प्रोसेसर

-16GB DDR5 RAM

फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में 16 इंच का WQXGA IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1,920×1,200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 165Hz का है। इसके अलावा, यह लैपटॉप AMD Ryzen 7 8845HS प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 16GB DDR5 RAM दी गई है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें Nvidia GeForce RTX 4060 जीपीयू मिलता है। इसमें 8GB GDDR6 वीडियो मैमोरी दी गई है। यह लैपटॉप Copilot+ सर्टिफाइड है। टैब की स्टोरेज 1TB तक की है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस लैपटॉप में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, USB 3.2 Gen 2 पोर्ट, USB 3.2 Gen 1 पोर्ट, USB 4 पोर्ट व HDMI पोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप की बैटरी 59Wh की है, जो कि 135W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 7 घंटे तक की यूसेज देता है। वहीं, इसका डायमेंशन 362.3 x 239.89 x 23.5mm और भार 2.5Kg है।