Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 19, 2025, 06:13 PM (IST)
Computex 2025: Acer कंपनी ने Computex 2025 के दौरान AI TransBuds से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी के एडवांस लेवल एआई फीचर से लैस बड्स है, जो कि यूजर्स को रियल-टाइम वॉइस ट्रांसलेशन प्रोवाइड करते हैं। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बड्स के जरिए कंपनी का उद्देश्य विभिन्न भाषाओं में बातचीत को आसान बनाना है। यह बड्स अभी 15 भाषाओं के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जो कि एशिया, यूरोप व उत्तरी व दक्षिण अफ्रीका में बोली जाती हैं। सिर्फ लाइव ट्रांसलेशन ही नहीं बल्कि ये बड्स वजन में भी काफी लाइटवेट है, जिसे आप पूरे दिन आराम से पहनकर इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 35,000 से कम में आने वाले धांसू Laptop, ऑनलाइन पढ़ाई और Work From Home के लिए एकदम बेस्ट
Acer कंपनी ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए AI TransBuds का ऐलान किया है। जैसे कि हमने बताया अपने नाम की तरह ही यह बड्स यूजर्स को रियल-टाइम वॉइस ट्रांसलेशन प्रोवाइड करते हैं। ये बड्स Speech Recognition और Semantic Analysis जैसी AI टेक्नोलॉजी से लैस है। इस टेक्नोलॉजी के साथ बड्स रियल टाइम टू-वे वॉइस ट्रांसलेशन करने में सक्षम हैं। और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस
इन बड्स के जरिए यदि आपको कोई विदेशी भाषा नहीं भी आती है, तो यह बड्स आपके लिए उस भाषा लाइव ट्रांसलेशन करेंगे। इस फीचर का उद्देश्य बातचीत के लिए लैंग्वेज बैरियर को खत्म करना है। इन बड्स को आप आसानी से अपने स्मार्टफोन, टैबलेट व प्लग-इन डिवाइस से पेयर करके इस्तेमाल कर सकते हैं। और पढें: Acer Nitro V 15 लैपटॉप 15.6 इंच स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
लाइव ट्रांसलेशन के अलावा, Acer AI TransBuds लाइव कैप्शन व ट्रांसक्रिप्शन को भी सपोर्ट करते हैं। आसान शब्दों में कहें, तो आपकी बातचीत को यह बड्स नोट-डाउन करके उसे स्टोर भी करते हैं। स्टोर करके आप उस बातचीत को बाद में रिव्यू भी कर सकते हैं।
कंपनी ने बताया कि यह AI से लैस Acer AI TransBuds अभी एशिया, यूरोप व उत्तरी व दक्षिण अफ्रीका में बोली जाने वाली 15 मुख्य भाषाओं को सपोर्ट करते हैं। फिलहाल, कंपनी ने इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। साथ ही यह भी रिवील नहीं किया गय है कि इन्हें भारत समेत अन्य मार्केट्स में कब-तक उपलब्ध कराया जाएगा।