Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 22, 2025, 04:03 PM (IST)
और पढें: Year Ender 2025: Realme से लेकर Poco तक इस साल लॉन्च हुए ये 7000mAh बैटरी वाले फोन, जानें कीमत
Year Ender 2025: साल 2025 स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद खास रहा। 10,000 से कम के सेगमेंट में Vivo, Lava और Realme जैसी कंपनियों के कई धाकड़ फोन लॉन्च हुए, जिनमें एचडी डिस्प्ले से लेकर दमदार बैटरी तक दी गई है। इनमें Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इनके आने से बाजार में कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है। आइए इस आर्टिकल में डालते हैं 2025 में लॉन्च हुए बजट फोन पर एक नजर… और पढें: Year Ender 2025: इस साल इन Top-5 Foldable स्मार्टफोन्स ने मचाया तहलका, जानें कीमत और फीचर्स
वीवो वाय19ई में 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में UniSoC T7225 प्रोसेसर और 64GB स्टोरेज दी गई है। वीडियो शूट करने और फोटो क्लिक करने के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5500mAh की है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। और पढें: Year Ender 2025: iPad Pro (2025) से लेकर Samsung Galaxy Tab S11 Ultra तक, साल 2025 में लॉन्च हुए ये धाकड़ टैबलेट्स
लावा बोल्ड एन1 को इस वर्ष सिंतबर में लाया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.75 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलता है। इसमें UNISOC T765 चिपसेट, Mali-G57 MC2 GPU और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। फोटो के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है।
रियलमी सी71 से इस साल जुलाई में पर्दा उठाया गया था। इस डिवाइस की कीमत 8699 रुपये से शुरू होती है। फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6300mAh की बैटरी दी गई है। इसको 15 वॉट फास्ट चार्जिंग मिली है। इसकी स्क्रीन 6.67 इंच की है। इसमें UNISOC T7250 प्रोसेसर के साथ-साथ 13MP का कैमरा और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ 06 को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 50MP का रेयर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है।
इनफिनिक्स हॉट 60आई को अगस्त में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की बैटरी मिलती है।