
Xiaomi MIX Fold 3 स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च होने वाला है। पिछले काफी समय से शाओमी का अपकमिंग फोल्डेबल फोन चर्चा में बना हुआ है। आए दिन इसके स्पेसिफिकेशन सामने आते रहते हैं। अब कंपनी के CEO Lei Jun ने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है। उन्होंने बता दिया है कि फोन को अगले महीने अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही, फोन के स्पेसिफिकेशन से संबंधित जानकारी भी शेयर की है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Xiaomi के CEO Lei Jun ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि Xiaomi MIX Fold 3 अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने अभी सटीक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। यह Xiaomi का पहला फोल्डेबल फोन है, जिसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे।
Our partnership with Leica has taken a significant leap forward, achieving remarkable milestones in mobile imaging.
We’ve made breakthroughs in key areas such as micro OIS motors, ultra-slim high refractive lenses, compact periscope modules, and camera designs. These have… pic.twitter.com/vu8wmYn68G
— Lei Jun (@leijun) July 27, 2023
शाओमी के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो MIX Fold 3 को स्टाइलिश व्हाइट कर्व्ड ग्लाश बॉडी में लाया जाएगा। इसमें 8.02 इंच का फोल्डेबल AMOLED QHD+ मेन डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन 6.56 इंच वाले AMOLED FHD+ कवर डिस्प्ले से लैस होगा। दोनों स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
इस फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को कंपनी Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज तक स्टोरेज मिल सकता है। यह Android 13 पर रन करेगा।
इसके अलावा, 3C सर्टिफिकेशन की मानें तो इस फोन में 4800mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
अभी कंपनी ने कैमरा सेटअप का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, यह कन्फर्म है कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी सेंसर Sony IMX800, एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 3.2x ऑप्टिकल जूम के साथ एक टेलीफोटो लेंस और 5X जूम के साथ एक पेरीस्कोप लेंस लगा है। अभी केवल वीवो और Huawei ही चार रियर कैमरे वाले फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करते हैं। अब इस लिस्ट में शाओमी भी शामिल हो जाएगी। फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language