comscore

Xiaomi 15T Series के स्पेसिफिकेशन हुए ऑनलाइन लीक, कीमत भी आई सामने

Xiaomi 15T Series को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स सामने आ गए हैं। इसके साथ कीमत की भी जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 19, 2025, 04:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi ने पिछले साल Xiaomi 14T सीरीज को ग्लोबल बाजार में उतारा था। अब स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi 15T सीरीज को इस वर्ष लाने की योजना बना रही है। इस लाइनअप में स्टैंडर्ड Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro को शामिल किया जा सकता है। इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। इनकी लॉन्चिंग से जुड़ी डिटेल मिली है। साथ ही, अपकमिंग मोबाइल फोन्स की कीमत रिवील हुई है। news और पढें: Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, यहां जानिए कीमत

कितनी होगी स्मार्टफोन की कीमत ?

XpertPick की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 15T की कीमत 649 यूरो यानी करीब 66,000 रुपये रखी जा सकती है। इस दाम में 12GB+256GB स्टोरेज मिलेगा। इस डिवाइस का अपग्रेडेड मॉडल यानी Xiaomi 15T Pro 799 यूरो (करीब 81,000 रुपये) की कीमत में अवेलेबल होगा। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 512GB की कीमत 899 यूरो यानी करीब 91,000 रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है। news और पढें: Xiaomi 15T Pro: 5500mAh बैटरी से लैस होगा धाकड़ फोन, इस साल ग्लोबल बाजार में देगा दस्तक

ऐसे हो सकते हैं सीरीज के फीचर्स

रिपोर्ट में बताया गया कि शाओमी 15टी और 15टी प्रो में पहला 50MP का OmniVision OVX9100 सेंसर, दूसरा 50MP का Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस और तीसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में Samsung S5KKDS लेंस मिलने की उम्मीद है।

बेहतर फंक्शनिंग के लिए शाओमी 15टी प्रो में 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, इस लाइनअप के स्टैंडर्ड मॉडल यानी शाओमी 15टी में 67W फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

कनेक्टिविटी

इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा। इन दोनों में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा।

कब उठ सकता है पर्दा

स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने फिलहाल Xiaomi 15T सीरीज की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस अपकमिंग लाइनअप को अक्टूबर के मध्य या फिर अंत में लॉन्च किया जा सकता है।