comscore

Xiaomi 15S Pro जल्द होगा लॉन्च! मिल सकता है शाओमी का चिपसेट XRING

Xiaomi 15S Pro के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इससे फोन की जल्द लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है। साथ ही, फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 28, 2025, 11:25 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 15 Series में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने की तैयारी में है। कंपनी ने अक्टूबर, 2024 में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro लॉन्च किए गए थे। अब शाओमी इस सीरीज के एक और स्मार्टफोन को चीन के 3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। इससे अपकमिंग स्मार्टफोन Xiaomi 15S Pro के मॉडल नंबर के साथ-साथ खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: 200MP कैमरा, 5410mAh बैटरी और 16GB RAM वाले Xiaomi 15 Ultra पर 10000 रुपये का महा-डिस्काउंट

Xiaomi 15S Launch

Xiaomi 15S स्मार्टफोन को चीन के 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर 25042PN24C मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि स्मार्टफोन को 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। यह Xiaomi 15 Pro जैसा ही है। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन के 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दे सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी मॉडल के साथ Xiaomi 15S Pro स्मार्टफोन को GSMA डेटाबेस में dijun कोडनेम के साथ स्पॉट किया चुका है। news और पढें: Xiaomi CIVI 5 Pro और Xiaomi 15S Pro से उठा पर्दा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

फोन में मिलेगा कंपनी का चिपसेट

इस फोन की खास बात होगी कि इसमें शाओमी का खुद का चिपसेट XRING देखने को मिलेगा। कंपनी के चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा। हालांकि, कई मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite SoC भी दिया जा सकता है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी नहीं हुआ है। उम्मीद है कि इसे केवल अलग चिपसेट के साथ उतारा जाएगा।

Xiaomi 15 Ultra भी जल्द होगा लॉन्च

इस स्मार्टफोन के अलावा, कंपनी Xiaomi 15 Ultra पर भी काम कर रही है। अभी तक शाओमी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि फोन फरवरी, 2025 में पेश किया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन मार्च, 2025 में होने वाले MWC 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी जल्द अपने इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर सकती है।