comscore

Xiaomi 15 Ultra में मिलेगी 16GB RAM! नई डिटेल लीक

XIaomi 15 Ultra के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज वेरिएंट का खुलासा भी हो गया है। साथ ही, स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन भी सामने आ गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 30, 2025, 04:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 15 Ultra अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। हाल ही में स्मार्टफोन की डिजाइन रिवील हुई थी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में शाओमी के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के स्टोरेज और कलर वेरिएंट का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म

Xiaomi 15 Ultra RAM

Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। 91Mobiles की रिपोर्ट की मानें तो टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को कंपनी सिंगल वेरिएंट में लाएगी। इस स्मार्टफोन में 16GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज जाएगा। इसके अलावा, कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च करेगी। इसमें ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर शामिल होंगे। news और पढें: Xiaomi लेकर आ रहा 200MP कैमरे वाला फोन! Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर

अगर हम इस फोन की तुलना पहले से ही मार्केट में मौजूद Xiaomi 14 Ultra 5G से करें तो वह फोन केवल दो कलर ब्लैक और व्हाइट में मिलता है। साथ ही, फोन में 16GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसका मतलब है कि इस बार कंपनी रैम और स्टोरेज के मामले में कोई बदलाव नहीं कर रही है।

Specs

फोन की फोटो लीक हुई थी, जिसमें स्मार्टफोन राउंड कैमरा मॉड्यूल के साथ दिख रहा था। इसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर और फ्लैश दिया गया था। फोन में 1 इंच का 50MP मेन कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। साथ ही, Leica की ब्रांडिंग देखने को मिल रही है। फोन को Snapragon 8 Elite SoC के साथ लाया जाएगा।

इसके अलावा, स्मार्टफोन में कंपनी 6000mAh की जंबो बैटरी दे सकती है। स्मार्टफोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, स्मार्टफोन को 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। इसके बैक में 1 इंच का मेन कैमरा और 200MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है।