comscore

Xiaomi 15 Series इस दिन होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने अनाउंस की डेट

Xiaomi 15 Series की भारत में लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इसे भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा। सीरीज में दो स्मार्टफोन पेश किए जाने की उम्मीद है। इसे लिए माइक्रो वेबसाइट भी लाइव हो गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 25, 2025, 11:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 15 Series ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra आएंगे। कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। साथ ही, लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इसके लिए माइक्रो वेबसाइट भी लाइव कर दी गई है। इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया जाएगा। आइये, जानते हैं कब लॉन्च होगी सीरीज। news और पढें: Snapdragon 8 Elite और 5240mAh बैटरी वाले Xiaomi 15 5G पर 3500 का Discount, जल्दी लपक लें धाकड़ Offer

Xiaomi 15 Series India Launch

Xiaomi India ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके Xiaomi 15 Series की लॉन्च डेट अनाउंस की है। सीरीज 2 मार्च, 2025 को शाम 6:30 बजे लॉन्च होगी। news और पढें: 200MP कैमरा, 5410mAh बैटरी और 16GB RAM वाले Xiaomi 15 Ultra पर 10000 रुपये का महा-डिस्काउंट

बता दें कि सीरीज का अल्ट्रा वेरिएंट ग्लोबल मार्केट से पहले 27 फरवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी अपने होम मार्केट में Xiaomi SU7 Ultra EV भी पेश करेगी। Xiaomi 15 और 15 Pro को पिछले साल ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

अमेजन पर लाइव हुए पेज पर सीरीज के फोन की झलक देखने को मिल रही है। पोस्टर में फोन के बैक साइड पर बड़ा राउंड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसके अलावा, अभी कंपनी ने फोन की कोई भी डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि आगे आने वाले दिनों में कंपनी स्मार्टफोन से संबंधित और भी जानकारियां रिवील कर सकती है।

स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो अल्ट्रा को Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 16GB RAM के साथ लाया जाएगा। इसमें 200MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन की कीमत भारत में 99,999 रुपये के आसपास हो सकती है।