
Xiaomi 15 स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है, क्योंकि स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards (BIS) पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे फोन की जल्द भारत में एंट्री की ओर इशारा मिल रहा है। लिस्टिंग में डिवाइस का मॉडल नंबर का खुलासा भी हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है। लिस्टिंग से उम्मीद है कि स्मार्टफोन को अगले साल यामी 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। आइये, फोन की अन्य डिटेल जानते हैं।
अभी तक कंपनी ने Xiaomi 15 की ग्लोबल लॉन्च डेट भी अनाउंट नहीं की है। BIS पर लिस्ट हो जाने से लग रहा है कि फोन भारतीय और ग्लोबल मार्केट में एक साथ पेश किया जाएगा। Xiaomi 14 की लॉन्च टाइमाइन को देखें तो अपकमिंग फ्लैगशिप फोन मार्च, 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Xiaomi 15 स्मार्टफोन में 6.36 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5K, पीक ब्राइटनेस 3200 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz तक होगा। इसके अलावा, शाओमी के इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite SoC दिया जाएगा। साथ ही, स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।
इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 5400mah की बैटरी मिल सकती है, जो 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डस्ट और वॉटर से सेफ्टी के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन HyperOS 2 पर रन कर सकता है, जो Android 15 पर बेस्ड होगा। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language