comscore

Xiaomi 14 SE फोन अगले महीने होगा लॉन्च, फीचर्स हुए लीक!

Xiaomi 14 SE फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन की लॉन्च डिटेल्स रिवील हुई हैं। लीक की मानें, तो यह फोन Xiaomi Civi 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 01, 2024, 01:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 14 SE जल्द होगा भारत में लॉन्च
  • यह फोन Xiaomi Civi 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है
  • फोन के फीचर्स भी आए सामने
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 14 SE स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट लीक में इस फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यह फोन Xiaomi Civi 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा। यह फोन चीनी मार्केट में दस्तक दे चुका है। ऐसे में इसके फीचर्स भी रिवील हो चुके हैं। फीचर्स पर नजर डालें, तो यह फोन 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 4700mAh की होगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X (Twitter) हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि भारत में Xiaomi 14 SE फोन अगले महीने यानी जून में लॉन्च होगा। इसके अलावा, टिप्सटर ने बताया है कि यह फोन Xiaomi Civi 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा। फिलहाल, टिप्सटर ने फोन की कीमत रिवील नहीं की है। माना जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत 50,000 रुपये हो सकती है। news और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म

Xiaomi 14 SE के लीक फीचर्स

Xiaomi 14 SE के लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Xiaomi Civi 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा। ऐसे में इन दोनों ही फोन के फीचर्स एक समान हो सकते हैं। इस फोन में 6.55 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। डिस्प्ले में मैक्सिमम 3000 nits की ब्राइटनेस दी जा सकती है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सेटअप में 50MP का Leica Summilux लेंस मिल सकता है। इसके साथ 12MP का Omnivision OV13B10 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 4700mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की डिटेल्स रिवील नहीं की है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इससे जुड़ी अन्य डिटेल्स भी रिवील कर दी जाएंगी।