Published By: Mona Dixit | Published: Jul 05, 2023, 10:23 AM (IST)
Image- (Xiaomi 13 Pro)
Xiaomi 14 Series से जल्द पर्दा हटने वाला है। अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro लॉन्च कर सकती है। अभी शाओमी ने सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में Xiaomi 14 Series के बैटरी पैक और कैमरा डिटेल सामने आई है। इन स्मार्टफोन्स को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Xiaomi 14 सीरीज की ऑफिशियल लॉन्च डेट कंफर्म, जानें फीचर्स
माइक्रोब्लोगिंग वेबसाइट Weibo के अनुसार, tipster Digital Chat Station का कहना है कि शाओमी की अपकमिंग सीरीज के बेस मॉडल यानी Xiaomi 14 में 4,860mAh की बैटरी मिलेगी। यह 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। और पढें: शाओमी का यह स्मार्टफोन है 'तगड़ा', करेगा iPhone 15 की छुट्टी?
वहीं, सीरीज के टॉप मॉडल यानी Xiaomi 14 Pro की बात करें तो यह फोन 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh वाली बैटरी से लैस होगा। इसके अलावा, दोनों स्मार्टफोन्स 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे।
इसका मतलब है कि इस सीरीज में बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी दोनों में ही सुधार देखने को मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi 13 में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 14 Series में भी पिछली सीरीज की तरह कंपनी 1 इंच का कैमरा सेंसर देगी।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो IMEI डेटाबेस वेबासइट ने हाल में सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन के मॉडल नंबर रिवील किए थे। Xaiomi 14 का मॉडल नंबर 23127PN0CC और 23127PN0CG बताए गए थे। वहीं, प्रो वेरिएंट को 23116PN5BC और 23116PN5BG मॉडल नंबर के साथ लाया जाएगा।
दो मॉडल नंबर में से एक चीनी वेरिएंट और एक ग्लोबल वेरिएंट का है। इसका मतलब है कि फोन्स को चीन के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा।
हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 14 और 14 Pro में USB-C पोर्ट के साथ 3.2 स्टैंडर्ड सपोर्ट मिलेगा। टिप्स्टर के अनुसार, दोनों स्मार्टफोन्स को बेहतर ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटी के साथ लाया जाएगा।
इसके अलावा, Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro फोन्स में पेरीस्कोप कैमरा सेटअप भी मिल सकता है। कुछ खबरों के अनुसार, Xiaomi 14 Pro को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा।
लॉन्चिंग की बात करें तो इस सीरीज को कंपनी इस साल के अंत में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि शाओमी जल्द लॉन्चिंग और स्मार्टफोन्स की डिटेल जारी करेगी।