
Xiaomi 13T Series को जल्द ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। चीनी कंपनी की यह प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज घरेलू बाजार में पहले ही पेश की जा चुकी है। इस स्मार्टफोन सीरीज के टॉप मॉडल की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लीक हुई है। हालांकि, पहले भी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक हुए थे। नई लीक में कंपनी की यूरोपीय बाजार में कीमत सामने आई है। इस स्मार्टफोन सीरीज को 1 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। Xiaomi 13T Series में दो फोन Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro पेश किए जाएंगे।
Gizmochina के मुताबिक, एक Amazon रिटेलर ने शाओमी के इस प्रीमियम फोन को गलती से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कर दिया, जिसमें फोन की कीमत के साथ-साथ मुख्य फीचर्स भी रिवील हुए हैं। लिस्टिंग में Xiaomi 13T Pro का 12GB RAM + 512GB वेरिएंट दिख है, जिसकी कीमत 799 पाउंड यानी लगभग 82,900 रुपये है। लिस्टिंग में इसका Meadow Green कलर ऑप्शन दिख रहा है।
शाओमी का यह प्रीमियम फोन 6.67 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा। इस फोन का डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Xiaomi 13T Pro में 12GB LPDDR5RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट मिल सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसके प्रोसेसर की जानकारी शेयर नहीं की गई है।
शाओमी के इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 108MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। फोन का कैमरा Leica ब्रांडिंग के साथ आ सकता है और OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। Xiaomi 13T Pro में चार्जिंग के लिए 120W USB Type C वायर्ड चार्जर और 67W वायरलेस फास्ट चार्जर मिल सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 जैसे फीचर्स मिलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language