
Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro जल्द मार्केट में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं। इन्हें सितंबर की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। पिछले काफी समय से इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स को लेकर कई खबरें आ रही हैं। लीक रिपोर्ट्स में इन दोनों के कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 13T Pro फोन, redmi K60 Ultra का ग्लोबल वेरिएंट होगा। साथ ही, फोन्स के रेंडर्स भी लीक हो गए हैं। अब हालिया रिपोर्ट में शाओमी के इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। डिटेल के लिए आगे पढ़ें।
Dealabs की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी Xiaomi 13T के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को ब्रिटेन में £549 (लगभग 58,150 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, प्रो मॉडल के 12GB + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत £699 (लगभग 74,100 रुपये) हो सकती है। दोनों हैंडसेट को black और alpine blue कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है।
कुछ समय पहले टिप्स्टर Kacper Skrzypek ने बताया था कि शाओमी प्रो मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं करेगी। Xiaomi 13T को दूसरी ब्राडिंग के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इससे संबंधित कोई घोषणा नहीं की है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi 13T में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसकी रिफ्रेश रेट 144Hz होने की उम्मीद है। फोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है। यह Android 13 पर रन कर सकता है।
इसमें 50MP का मेन, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए यह 20MP के कैमरा से लैस हो सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
प्रो वेरिएंट की बात करें तो यह भी 6.67 इंच के AMOELD डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 16GB तक RAM, Android 13 और MediaTek Dimensity 9200 Ultra प्रोसेसर जैसे कई फीचर्स शामिल हो सकते हैं। फोन में 50MP का मेन, 50MP का टेलीफोटो और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलने की उम्मीद है। इसमें भी कंपनी 5000mAh की बैटरी दे सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language