26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 13 Ultra के ऑफिशियल फीचर्स आए सामने, इसमें होगा अनोखा कैमरा और कई धांसू खूबियां

Xiaomi 13 Ultra को ऑफिशियली अनवील कर दिया है, जबकि इसकी लॉन्चिंग 18 अप्रैल को है। कंपनी ने ऑफिशियली इसका डिजाइन, कैमरा और कई स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 17, 2023, 09:58 AM IST

Xiaomi 13 Ultra

Story Highlights

  • Xiaomi 13 Ultra में बैक पैनल पर का सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा।
  • बैक पैनल पर ओलिव ग्रीन कलर का लेदर इस्तेमाल किया जाएगा।
  • इस स्मार्टफोन में Leica ट्यूंड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

Xiaomi 13 Ultra समेत कई प्रोडक्ट को 18 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाना है। लेकिन उससे एक दिन पहले ही Xiaomi 13 Ultra को ऑफिशियली अनवील कर दिया है। इससे पहले इस हैंडसेट को लेकर ढेरों लीक्स और कुछ रेंडर्स सामने आ चुके हैं। एक लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया है कि 60 मिनट इस्तेमाल करने के बाद सिर्फ 1 प्रतिशत बैटरी कम हुई। कंपनी की तरफ से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन को ऑफिशियल कर दिया है, जो काफी आकर्षक भी हैं।

ऑफिशियली सामने किए गए फीचर्स में मोबाइल के हाइलाइट्स को दिखाया है। Xiaomi के इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा आकर्षण, इसका बैक पैनल पर है। इससे पहले भी बैक पैनल को दिखाया जा चुका है। लेकिन लेटेस्ट ऑफिशियल अनवील में बैक पैनल पर ऑलिव ग्रीन कलर का लेदर इस्तेमाल किया है। साथ ही कैमरा डिजाइन को भी ऑफिशियल कर दिया है, जो डिस्क मॉड्यूल में नजर आएगा और इसके चारों तरफ गोल्ड का सर्कल इस्तेमाल किया जा सकता है।

Xiaomi 13 Ultra के स्पेसिफिकेशन

शाओमी के इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज का इस्तेमाल किा जा सकता है। इस हैंडसेट में अधिकतम 16GB रैम और 1TB की स्टोरेज देखने को मिल सकता है, जो एक एक मोबाइल यूजर्स की जरूरत से काफी ज्यादा है। साथ ही इस हैंडसेट में IP68 का इस्तेमाल किया है, जो इस डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ बनाता है।

Xiaomi 13 Ultra का कैमरा सेटअप

इस स्मार्टफोन का असली स्टार तो इसका कैमरा सेटअप है, जिसमें नए Leica Summicron lens का इस्तेमाल किया है। इसमें बड़े अपर्चर वाले फोकल लेंथ का इस्तेमाल किया है। इसमें कुल चार Leica कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा।

TRENDING NOW

इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 50MP का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें स्नैपशॉट्स, नाइट सीन सूटिंग और 8K वीडियो शूटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस हैंडसेट में आने वाले चारों ही कैमरा सेंसर Sony ब्रांड के होंगे। इस हैंडसेट की कीमत पर से अभी पर्दा नहीं उठाया है। इस हैंडसेट के साथ शाओमी टैबलेट, स्मार्ट बैंड और स्पीकर भी लॉन्च कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language