Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 17, 2023, 09:58 AM (IST)
Xiaomi 13 Ultra समेत कई प्रोडक्ट को 18 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाना है। लेकिन उससे एक दिन पहले ही Xiaomi 13 Ultra को ऑफिशियली अनवील कर दिया है। इससे पहले इस हैंडसेट को लेकर ढेरों लीक्स और कुछ रेंडर्स सामने आ चुके हैं। एक लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया है कि 60 मिनट इस्तेमाल करने के बाद सिर्फ 1 प्रतिशत बैटरी कम हुई। कंपनी की तरफ से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन को ऑफिशियल कर दिया है, जो काफी आकर्षक भी हैं। और पढें: Xiaomi 13 Ultra का इंतजार खत्म, इस दिन ग्लोबली लॉन्च होगा यह धांसू फोन
ऑफिशियली सामने किए गए फीचर्स में मोबाइल के हाइलाइट्स को दिखाया है। Xiaomi के इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा आकर्षण, इसका बैक पैनल पर है। इससे पहले भी बैक पैनल को दिखाया जा चुका है। लेकिन लेटेस्ट ऑफिशियल अनवील में बैक पैनल पर ऑलिव ग्रीन कलर का लेदर इस्तेमाल किया है। साथ ही कैमरा डिजाइन को भी ऑफिशियल कर दिया है, जो डिस्क मॉड्यूल में नजर आएगा और इसके चारों तरफ गोल्ड का सर्कल इस्तेमाल किया जा सकता है। और पढें: Smartphones launched this week: Xiaomi 13 Ultra से से लेकर Vivo X Flip तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स
शाओमी के इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज का इस्तेमाल किा जा सकता है। इस हैंडसेट में अधिकतम 16GB रैम और 1TB की स्टोरेज देखने को मिल सकता है, जो एक एक मोबाइल यूजर्स की जरूरत से काफी ज्यादा है। साथ ही इस हैंडसेट में IP68 का इस्तेमाल किया है, जो इस डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ बनाता है।
इस स्मार्टफोन का असली स्टार तो इसका कैमरा सेटअप है, जिसमें नए Leica Summicron lens का इस्तेमाल किया है। इसमें बड़े अपर्चर वाले फोकल लेंथ का इस्तेमाल किया है। इसमें कुल चार Leica कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 50MP का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें स्नैपशॉट्स, नाइट सीन सूटिंग और 8K वीडियो शूटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस हैंडसेट में आने वाले चारों ही कैमरा सेंसर Sony ब्रांड के होंगे। इस हैंडसेट की कीमत पर से अभी पर्दा नहीं उठाया है। इस हैंडसेट के साथ शाओमी टैबलेट, स्मार्ट बैंड और स्पीकर भी लॉन्च कर सकती है।