comscore

Xiaomi 13 Ultra की लॉन्च टाइमलाइन लीक, इस महीने ग्लोबल मार्केट में मारेगा एंट्री

Xiaomi 13 Ultra की लॉन्च टाइमलाइन लीक हुई है। शाओमी का यह प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन जल्द ग्लोबल मार्केट में एंट्री मारने वाला है। इसके कुछ फीचर्स पहले भी सामने आ चुके हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 12, 2023, 07:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 13 Ultra की लॉन्च टाइमलाइन लीक हुई है।
  • इस स्मार्टफोन को जल्द ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा।
  • इस फोन के कुछ फीचर्स पहले भी सामने आ चुके हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 13 Series को पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite आते हैं। इसके प्रो मॉडल को केवल भारतीय बाजार में पेश किया गया है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड अब इस सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन के बारे में पहले कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन लीक हुई है। Xiaomi 11 Ultra की तरह इस स्मार्टफोन को भी ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। news और पढें: Xiaomi 13 Ultra का इंतजार खत्म, इस दिन ग्लोबली लॉन्च होगा यह धांसू फोन

Snoppy Tech नाम के एक टिप्स्टर ने Xiaomi 13 Ultra की लॉन्च टाइमलाइन लीक की है। शाओमी का यह प्रीमियम स्मार्टफोन मई 2023 में ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से यह अभी इस फोन के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि यह प्रीमियम स्मार्टफोन पहले चीनी बाजार में पेश किया जाएगा। इसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। news और पढें: Smartphones launched this week: Xiaomi 13 Ultra से से लेकर Vivo X Flip तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स

Xiaomi 13 Ultra के पिछले दिनों सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन DSLR जैसे सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है। इसका लुक और डिजाइन Xiaomi 12S Ultra से मिलता-जुलता होगा। चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, इस फोन में USB 3.1 डेटा ट्रांसफर टेक्नोलॉजी और USB PD चार्जिंग स्टैंडर्ड मिल सकता है। साथ ही, इस फोन में फ्लैगशिर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।

Xiaomi 13 Pro के फीचर्स

पिछले दिनों भारत में लॉन्च हुए Xiaomi 13 Pro में 6.73 इंच का LTPO E6 AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले Quad HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। साथ ही, यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट से भी लैस है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स तक है। शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस मिलता है।

यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 13 Pro में 4,820mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। साथ ही, इसके 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। इसकी भारत में शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है।