07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 13 Ultra में मिलेगी गजब तकनीक, 1 प्रतिशत चार्ज रहने पर 60 मिनट चलेगी बैटरी

Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन अगले सप्ताह 18 अप्रैल को लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर पहले भी देखा चा चुका है। Xiaomi 13 Ultra के कई फीचर्स पहले भी लीक हो चुके हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 16, 2023, 11:28 AM IST

Xiaomi-13-Ultra-Leak

Xiaomi 13 Ultra को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में पहले से कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। Xiaomi 13 Series को चीनी कंपनी ने पिछले दिनों MWC 2023 में पेश किया था। इस सीरीज में तीन फोन Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite लॉन्च हो चुके हैं, जबकि अल्ट्रा डिवाइस का रेंडर भी सामने आ चुका है। साथ ही, फोन की लाइव इमेज और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुके हैं। शाओमी के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन की चार्जिंग के बारे में नई रिपोर्ट सामने आई है। इस फोन की बैटरी 1 प्रतिशत चार्ज होने पर भी 60 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

शाओमी ने दावा किया है कि Xiaomi 13 Ultra की बैटरी 1 प्रतिशत चार्ज रहने पर 60 मिनट तक फोन ऑन रहेगा। ज्यादातर स्मार्टफोन की बैटरी 15 प्रतिशत से कम होने पर भी वो 60 मिनट तक नहीं चलते हैं। ऐसे में शाओमी की यह नई टेक्नोलॉजी यूनिक होगी। कंपनी इसके लिए अपकमिंग डिवाइस में Surge P2 चिप लगाएगी। इस स्मार्टफोन को 18 अप्रैल को चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। फोन के बैक में Leica कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।

Xiaomi के दावे के मुताबिक, अपकमिंग फ्लैगशिप फोन की बैटरी 1 प्रतिशत चार्ज रहने पर 12 मिनट का कॉल बैकअप दे सकता है। हालांकि, इसके लिए यूजर को फोन में इमरजेंसी बैटरी मोड को ऑन करना होगा।

Xiaomi 13 Ultra के फीचर्स

Xiaomi 13 Ultra के बारे में पहले आए लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 2K रेजलूशन वाला E6 AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज दिए जाने की संभावना है।

TRENDING NOW

इस फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP के तीन कैमरे मिलेंगे, जिनमें एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, एक 3X प्रोट्रेट टेलीफोटो कैमरा और एक पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा। इसके अलावा फोन में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का सेंसर मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language