comscore

Xiaomi 13 Pro फोन 26 फरवरी लॉन्च से पहले गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, इन खूबियों से होगा लैस

Xiaomi 13 Pro फोन भारत में भी 26 फरवरी रात 9.30 बजे लॉन्च होगा। भारत से पहले फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। जानें फोन के सभी फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 20, 2023, 08:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 13 Pro फोन 26 फरवरी को होना है लॉन्च
  • Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा फोन
  • फोन में मिलेगा Leica ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन 26 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो ऑफिशियल लॉन्च से पहले यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। बता दें, ग्लोबल लॉन्च से पहले Xiaomi का यह डिवाइस चीन में लॉन्च हो चुका है। वहीं, अब इंटरनेशनल फोन वेरिएंट गीकबेंच पर स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में पता लगाया जा सकता है कि आने वाला फोन अपने चीनी वेरिएंट से कितना अलग होगा। news और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म

91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच साइट पर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट में गीकबेंच साइट की लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। news और पढें: Xiaomi लेकर आ रहा 200MP कैमरे वाला फोन! Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर

स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यह फोन गीकबेंच साइट पर मॉडल नंबर Xiaomi 2210132G के साथ लिस्ट है। गीकबेंच पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 1481 है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 4676 है। इन स्कोर्स की तुलना चीनी वेरिएंट से करें, तो चीनी वेरिएंट का सिंगल कोर स्कोर 1504 और मल्टी-कोर स्कोर 5342 था।

Xiaomi 13 Pro India Launch

आपको बता दें, कुछ समय पहले ही कंपनी ने शाओमी 13 प्रो फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन भारत में भी 26 फरवरी रात 9.30 बजे लॉन्च होगा। इवेंट का लाइवस्ट्रीम आप Xiaomi वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस फोन में Leica-tuned रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Xiaomi 13 Pro Specifications

चीन में लॉन्च हुए शाओमी 13 प्रो वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.73 इंच का OLED 2K डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1,440×3,200 पिक्सल है। इसमें 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए शाओमी के फोन में Leica ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में 50MP 1-inch Sony IMX989 का प्राइमरी कैमरा HyperOIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ एक 50MP 75mm टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 4,820mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद है। डायमेंशन 162.9×74.6×8.38mm और भार 210 ग्राम है।