comscore

रहें तैयार! आ रहा दुनिया का पहला 10,000mAh बैटरी वाला फोन, पावरबैंक का वजूद होगा खत्म!

स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही दुनिया का पहला 10000mAh बैटरी फोन दस्तक देने वाला है। यहां जानें कौन-सी कंपनी रच सकती है इतिहास।

Published By: Manisha | Published: Jul 20, 2025, 12:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन मार्केट के लिए साल 2025 बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन के नाम रहने वाला है। पिछले कुछ सालों तक जहां ब्रांड्स 5000mAh से 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च किया करते थे, वहीं अब वे सभी ब्रांड्स 7000mAh से लेकर 7300mAh बैटरी तक के फोन लेकर आ रहे हैं। हालांकि, यह सिलसिला यही रूकने वाला नहीं है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो अगले साल तक दुनिया का पहला 10,000mAh बैटरी वाला पावरपैक फोन मार्केट में उतारा जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो पहली बार स्मार्टफोन में 5 अंकों की बैटरी कैपेसिट लेकर आई जा सकती है। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग वीबो पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि जल्द ही मार्केट में पहला 10,000mAh बैटरी फोन दस्तक देने वाला है। टिप्सटर की मानें, तो यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा जिसे अगले साल 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, टिप्सटर किसी ब्रांड का नाम नहीं लिया है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

माना जा रहा है कि वो ब्रांड कोई और नहीं बल्कि Realme हो सकता है। कुछ समय पहले कंपनी ने 10,000mAh बैटरी का कॉन्सेप्ट फोन शोकेस किया था।

फिलहाल, कंपनी ने इस तरह के किसी फोन के ऑफिशियल लॉन्च की जानकारी रिवील नहीं की है। हालांकि, सामने आई लीक से अटकलें लगाई जा सकती है कि नया 10000mAh पावरपैक फोन मार्केट में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह बड़ी बैटरी वाला फोन 8.5mm पतला होने वाला है।

Silicon-carbon बैटरी

बैटरी में आ रहे बदलाव का कारण सिलिकॉन-कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी है। Graphite batteries की बात करें, तो इसमें 372mAh क्षमता प्रति ग्राम तक लिमिट होती है। वहीं, दूसरी ओर Silicon-Carbon बैटरी की बात करें, तो इसकी क्षमता 4,200mAh प्रति ग्राम तक सकती है। यही कारण है कि ज्यादा पावर देने के बावजूद इन बैटरियों के साइज बड़े नहीं होते।