Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 28, 2025, 05:17 PM (IST)
Wobble कंपनी फाइनली स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाली है। यह ब्रांड मार्केट में स्मार्ट टीवी और डिस्प्ले लेकर आती है। वहीं, अब कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में धमाकेदार एंट्री मारने वाली है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। फिलहाल, कंपनी ने फोन के नाम और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। हालांकि, फोन्स के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 8GB RAM मिल सकता है। साथ ही फोन Android 15 के साथ सकता है। और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस
Wobble कंपनी ने फाइनली अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 19 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। जैसे कि हमने बताया Indkal Technologies के स्वामित्व वाली कंपनी अब-तक मार्केट में टीवी व डिस्प्ले पेश करती आई है। वहीं, अब पहली बार कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने जा रही है।
कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के अलावा टीजर पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर में फोन की पहली झलक देखने को मिल रहा है। इस पोस्टर में फोन का कैमरा बम्प देखने को मिल रहा है। फोन में वॉल्यूम बटन को जगह देखने को मिल रही है।
Wobble स्मार्टफोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक फीचर्स की बात करें, तो फोन में MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में 8GB RAM मिलती है। इसके अलावा, फोन Android 15 के साथ आ सकता है। यह एक Wobble का “Made in India” स्मार्टफोन है।