Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 16, 2023, 09:27 PM (IST)
सांकेतिक फोटो।
Vivo एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम Vivo Y78+ होगा। इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया है। इससे संकेत मिलते हैं कि यह हैंडसेट जल्द ही दस्तक देगा। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और 4,900mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह स्मार्टफोन बीते साल लॉन्च किए गए Vivo Y77 का अपग्रेड वेरिएंट हो सकता है। बताते चलें कि Vivo V27 सीरीज स्मार्टफोन भी हाल ही में लॉन्च हुआ है। और पढें: 44W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और 8GB RAM वाले Vivo Y300 Plus 5G पर 8000 की छूट, Flipkart की तगड़ी डील
TENAA सर्टिफिकेशन की जानकारी Pricebaba द्वारा शेयर की जा चुकी है। लिस्टिंग की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसके कैमरा सेंसर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि अभी तक कंपनी ने ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है। इस सर्टिफिकेशन से इसके अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं मिली है। और पढें: Vivo और iQoo के बेस्ट 5 स्मार्टफोन, 20 हजार रुपये में आते हैं ये धांसू मोबाइल
अफवाहों पर गौर करें तो वीवो का यह स्मार्टफोन सिर्फ चीन के लिए पेश किया गया जाएगा। इसके अलावा Vivo Y78 ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा और Vivo Y78+ एक लाइट वर्जन होगा। Vivo Y78+ के स्पेसिफिकेशन के लिए अभी और ज्यादा इंतजार करना होगा।
वीवो एक अन्य स्मार्टफोन भी तैयार कर रहा है, जो वाई सीरीज का है। इस फोन का नाम Vivo Y11 (2023) होगा, जिसको लेकर इस महीने की शुरुआत में एक लीक्स सामने आया है।
इस फोन में FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें MediaTek प्रोसेसर के साथ 4GB RAM+ 4GB वर्चुअल रैम भी मिलेगी। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी। इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आ सकता है। अभी इस फोन के लिए कई ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन आना बाकी है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन जानने के लिए अभी कुछ समय इंतजार करना होगा।