comscore

Vivo Y78 5G स्मार्टफोन Google play Console पर हुआ लिस्ट, लीक हुए खास फीचर्स

Vivo Y Series का नया स्मार्टफोन Vivo Y78 5G जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसे हाल में गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया है। इससे फोन के खास स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 13, 2023, 09:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y78 5G स्मार्टफोन के साथ कंपनी Vivo Y78+ 5G भी लॉन्च कर सकती है।
  • यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।
  • डिवाइस में 8GB RAM मिलने की उम्मीद की जा रही है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y Series के दो नए स्मार्टफोन Vivo Y78 5G और Vivo Y78+ 5G जल्द लॉन्च हो सकते हैं। कुछ दिनों पहले प्लस मॉडल को TENAA और 3C certification वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। news और पढें: Vivo Y78+ 5G फोन 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

इसके अलावा, इसे कल Geekbench पर भी लिस्ट किया जा चुका है। लिस्टिंग में यह कन्फर्म हो गया है कि स्मार्टफोन Snapdragon 695 SoC और 12GB RAM के साथ आएगा। वहीं, अब Vivo Y78 5G स्मार्टफोन को Google Play Console पर स्पॉट किया गया है। इससे फोन के डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, जानते हैं। news और पढें: Vivo X Flip और Vivo X Fold 2 के साथ आज लॉन्च हो सकता है Vivo Y78+ फोन, फीचर्स लीक

Vivo Y78 5G Expected Specification

Google Play Console लिस्टिंग के अनुसार, Vivo Y78 5G स्मार्टफोन में डिस्प्ले के ऊपर सेल्फी कैमरा के लिए वॉटर-ड्रॉप शेप का नॉच मिलेगा। हैंडसेट में Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 440 PPI होगी। news और पढें: Vivo Y78+ 5G जल्द होगा लॉन्च, NCC पर हुआ लिस्ट

इसके अलावा, स्मार्टफोन में कंपनी octa-core Snapdragon 695 प्रोसेसर दे सकती है। Vivo का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इतना ही नहीं, लिस्टिंग की मानें तो फोन में 8GM RAM दी जाएगी।

Vivo V29 Lite और Vivo Y78 में मिलेंगे समान फीचर्स

फिलहाल, गूगल प्ले कंसोल पर स्मार्टफोन के केवल यही फीचर्स बताए गए हैं। कुछ समय पहले Vivo Y78 और Vivo V29 Lite स्मार्टफोन को Google Play के सपोर्ट डिवाइस लिस्ट में देखा गया है। लिस्टिंग में बताया गया है कि दोनों फोन्स Vivo V2244 मॉडल नंबर के साथ आएंगे।इससे उम्मीद है कि दोनों हैंडसेट एक जैसी स्पेसिफिकेशन के साथ आएंगे। इन्हें अलग-अलग मार्केट में अलग-अलग नाम से उतारा जाएगा।

Vivo Y78+ 5G के फीचर्स

Vivo Y78+ 5G की बात करें तो लीक रिपोर्ट के अनुसार, इसे स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी मिलेगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। बैंचमार्किंग लिस्टिंग की मानें तो फोन में Snapdragon 695 SoC और 12GB RAM मिल सकती है।

Vivo Y78 की तरह यह भी Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर रन करेगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन्स के अन्य फीचर्स की जानकारी आगे आने वाले समय में मिल सकती है।