
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 17, 2024, 01:55 PM (IST)
Vivo Y58 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का अपकमिंग बजट स्मार्टफोन होगा, जिसकी अब लॉन्च डेट कंपनी ने रिवील कर दी है। बता दें, यह फोन पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ था। लीक के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 120Hz डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50 5G पर ऑफर्स की बारिश, Amazon का जंबो Offer
कंपनी Vivo India ने फाइनली Vivo Y58 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 20 जून 2024 को लॉन्च होगा। लॉन्च के साथ कंपनी ने फोन का पहला ऑफिशियल लुक भी रिवील कर दिया है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि यह फोन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, यह फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रीन में पेश किया जाएगा। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
Vivo Y58 5G के लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.72 इंच full-HD+ डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। वहीं, डिस्प्ले में 1024 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस दी जा सकती है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल सकता है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, रैम में भी 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए वीवो के फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। ऑडियो के लिए फोन में डुअल स्पीकर दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।