
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 27, 2025, 04:39 PM (IST)
Vivo Y500 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। लॉन्च डेट अनाउंस होने के बाद इस फोन के फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स भी ऑनलाइन लीक होने लगी है। लीक की मानें, तो यह फोन 6.77 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। साथ ही इसमें 12GB RAM व 512GB स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिल सकता है। वहीं, फोन की बैटरी 8,200mAh जंबो बैटरी के साथ आ सकता है। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
China Telecom लिस्टिंग में Vivo Y500 के फीचर्स लीक हो चुके हैं। लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.77 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2392 x 1080 पिक्सल होगा। वहीं, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। इसके अलवाा, यह फोन MediaTek Dimensity 7300 (MT6878) प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में आपको 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ आपको अलग से 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
इस फोन की सबसे बड़ी USP इसकी बैटरी हो सकती है। इसमें 8200mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ आपको 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68/69 रेटिंग मिल सकती है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है, जिसमें Glacier Blue, Basalt Black और Dragon Crystal Purple कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 1 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है, लेकिन फिलहाल इसे चीन में पेश किया जाएगा।