Vivo का नया स्मार्टफोन Y400 Pro 5G लॉन्च से पहले ही खूब चर्चा में है। इस फोन की एक झलक Amazon India पर दिखी थी, लेकिन कुछ देर बाद लिस्टिंग हटा दी गई। तब तक इसके कुछ फीचर्स और डिजाइन लोगों के सामने आ चुके थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन का लुक Freestyle White कलर वेरिएंट में दिखा। इस फोन में quad-curved AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन में रियर कैमरा ऊपर से नीचे लाइन में लगे हुए हैं। फोन के फ्रंट में बीच में एक छोटा पंच-होल है जहां फ्रंट कैमरा होगा। डिजाइन देखकर कहा जा सकता है कि ये फोन स्टाइल और लुक में काफी दमदार है।
कौन सा प्रोसेसर मिलेगा
Amazon लिस्टिंग के अनुसार,
Vivo Y400 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है, जो मिड-रेंज फोन के लिए एक नया और पावरफुल चिपसेट है। फोन में 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज का ऑप्शन हो सकता है। इसकी बैटरी 5500mAh की है और यह 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो इसे इस सेगमेंट में एक फास्ट चार्जिंग वाला फोन बनाता है। फोन का साइज 164 x 75 x 8mm और वजन 182 ग्राम बताया गया है। साइड में वॉल्यूम और पावर बटन हैं, जबकि नीचे की ओर सिम ट्रे, माइक्रोफोन, USB-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद है।
कितने मेगापिक्सल का मिलेगा कैमरा
फोन में पीछे की तरफ 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS (Optical Image Stabilization) फीचर भी है। इसके साथ एक 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन है। यह स्क्रीन क्वालिटी को FHD+ डिस्प्ले से बेहतर बनाता है। लिस्टिंग में Funtouch OS 14 का जिक्र है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फोन Funtouch OS 15 के साथ लॉन्च होगा।
कितने मिलेंगे कलर ऑप्शन और क्या होगी कीमत
Vivo Y400 Pro 5G को Freestyle White, Nebula Purple, और Festival Gold जैसे आकर्षक कलर्स में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट और कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन Vivo की Y-सीरीज में थोड़ा प्रीमियम हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत ₹25,000 से कम हो सकती है, जिससे यह मिड-रेंज यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है।
Written By : Ashutosh Ojha
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।