Vivo Y39 5G भारत में लॉन्च, कम दाम में पाएं दमदार फीचर्स

Vivo Y39 5G स्मार्टफोन को 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 27, 2025, 04:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y39 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। इस फोन में 6500mAh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर और 50MP का मेन कैमरा से लैस है। स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले दी गई है। Vivo Y Series के कई स्मार्टफोन्स पहले से ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। आइये, नए फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: 50MP कैमरे और MediaTek Dimensity 9200+ वाला Vivo V40 Pro फिर हुआ 3000 रुपये सस्ता, यहां मिल रही धमाका Deal

Vivo Y39 5G Price in India

Vivo Y39 5G स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये से शुरू है। यह कीमत फोन के बेस वेरिएंट की कीमत है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 18,999 रुपये है। स्मार्टफोन्स को दो कलर ऑप्शन Lotus Purple और Ocean Blue में लाया गया है। इसकी सेल भी आज यानी 27 मार्च, 2025 से शुरू हो गई है। फोन को Flipkart, Amazon और Vivo India की ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है। सेल में HDFC और ICICI बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। news और पढें: Amazon और Flipkart शॉपिंग करने वाले हैं? ये क्रेडिट कार्ड्स देंगे सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रिवॉर्ड्स और फायदें

स्मार्टफोन्स के सभी फीचर्स

वीवो के इस 5G फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.68 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो का यह फोन Android 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर रन करता है। कंपनी इसके साथ दो साल के लिए OS अपडेट और तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट दे रही है।

इसके अलावा, स्मार्टफोन में कई AI फीचर्स मिलते हैं। इसमें AI सुपर लिंक, AI स्क्रीन ट्रांसलेशन, सर्कल टू सर्च, AI Audio Algorithm, लाइव टेक्स्ट और Gimini Assistant शामिल हैं।

वीवो के इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा के साथ 2MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6500mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W FlashCharge वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें वॉटर और डस्ट के लिए IP64 रेटिंग मिलती है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।