Vivo Y Series में ला रहा कई सस्ते स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले खास स्पेसिफिकेशन लीक

Vivo Y Series में कंपनी नए स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी में है। डिवाइस को कम दाम में अच्छे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इनके खास स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: May 05, 2023, 04:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y Series में चार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है।
  • इन स्मार्टफोन्स को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।
  • कंपनी ने अभी फोन्स की लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y Series के कई स्मार्टफोन अभी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब कंपनी सीरीज में और भी कई नए फोन्स लाने की तैयारी में है। लिस्ट में Vivo Y35+, Vivo Y35m+ और Vivo Y78 शामिल हैं। Vivo Y78 फोन को चीन में Vivo Y78m+ नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इन सभी स्मार्टफोन्स को कई सर्टिफेकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन्स की जल्द लॉन्चिंग की ओर इशारा कर रहा है। साथ ही फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: 200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Vivo X200 Pro अब हुआ 7000 रुपये सस्ता, हाथ से न जाने दें गजब Offer

Vivo Y35+ and Y35m+

Google Play सपोर्ट डिवाइस लिस्ट में Vivo Y35+ और Y35m+ को स्पॉट किया गया है। इसके अलावा, फोन्स 3C TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुके हैं। लिस्टिंग की मानें तो नए डिवाइस का मॉडल नंबर V2279A होगा। इसका मतलब है कि एक ही डिवाइस को अलग-अलग मार्केट में एक ही मॉडल नंबर के साथ अलग नामों से लाया जाएगा। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार, फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। news और पढें: Vivo V60 Review: कैमरा से लेकर बैटरी तक, कैसा है यह जबरदस्त स्मार्टफोन?

फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। सर्टिफिकेशन के मुताबिक, फोन 8.07mm मोटा और 190 ग्राम वजन होगा। अभी यह जानकारी नहीं है कि दोनों फोन को एक ही मॉडल नंबर के साथ लाया जाएगा। हालांकि, लग रहा है कि कंपनी एक फोन को दूसरे के रीब्रांड मॉडल के तौर पर लाएगी।

Vivo Y78/Y78m Specification

Vivo Y78/Y78m की बात करें तो इन फोन्स को भी TENAA सर्टिफिकेशन और 3C डेटाबेस में देखा गया है। इतना ही नहीं, फोन geenkbench लिस्टिंग में भी स्पॉट हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन को V2278A मॉडल नंबर के साथ लाया जाएगा। इसमें octa-core सिस्टम-ऑन-चिप मिल सकता है, जिसका कोडनेम k6855v1_64 है। यह PowerVR B-Series BXM-8-256 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) से लैस होगा।

अपकमिंग फोन में MediaTek Dimensity 930 SoC दिया जा सकता है। फोन में 12GB RAM मिलने की उम्मीद है। कंपनी इसके और भी वेरिएंट ला सकती है। Geekbench टेस्ट में फोन को सिंगल कोर में 842 और मल्टी कोर में 2099 स्कोर मिलेंगे। यह Android 13 पर रन करेगा।

आगे आने वाले समय में कंपनी इन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और फीचर्स के बारे में अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।