comscore

Vivo Y200 Pro 5G का इंडिया लॉन्च कंफर्म, मिलेगा 3D कर्व्ड डिस्प्ले

Vivo Y200 Pro 5G फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। यह फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 15, 2024, 09:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y200 Pro 5G का इंडिया लॉन्च कंफर्म
  • फोन में मिलेगा 3D कर्व्ड डिस्प्ले
  • टीजर वीडियो में दिखी फोन की पहली झलक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन का इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। कंपनी ने लेटेस्ट टीजर वीडियो के जरिए जानकारी दी है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। टीजर वीडियो में फोन की पहली झलक देखने को मिली है। यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। बता दें, यह Vivo Y सीरीज के इस फोन से जुड़ी कई डिटेल्स ऑनलाइन सामने आ चुकी है। लीक्स की मानें, तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसकी बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Vivo India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोट का टीजर वीडियो शेयर किया है। टीजर वीडियो के जरिए फोन का इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। फिलहाल कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। इसे अभी Coming Soon टैग के साथ टीज किया गया है। इस वीडियो के साथ कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन सबसे पतले 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स


जैसे कि हमने बताया टीजर वीडियो के जरिए Vivo Y200 Pro 5G फोन की पहली झलक भी देखने को मिली है। आगे की तरफ कर्व्ड डिस्प्ले देखा जा सकता है। वहीं, बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल में कंपनी ने LED फ्लैश को भी जगह दी गई है।

Vivo Y200 Pro 5G के लीक फीचर्स

यह फोन पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ था। लीक्स की बात करें, तो यह फोन 6.78 इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। वहीं, डिस्प्ले में 1300 nits की ब्राइटनेस दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ Adreno 619 GPU दिया जा सकता है। इसमें 8GB RAM मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह फोन Android 14 पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।