comscore

Vivo Y200 Pro 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, डेट हुई कंफर्म

Vivo Y200 Pro 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट फाइनली कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का नया बजट फोन है, जिसमें आफको 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। यहां जानें फोन की लॉन्च डेट और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 16, 2024, 04:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y200 Pro 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म
  • फोन में मिलेगा 3D कर्व्ड डिस्प्ले
  • टीजर वीडियो में दिखी फोन की पहली झलक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। हाल ही में कंपनी ने फोन की इंडिया लॉन्चिंग को कंफर्म किया था। अब फाइनली कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट रिवील कर दी है। लॉन्च डेट कंफर्म करने के साथ-साथ कंपनी ने फोन का टीजर वीडियो शेयर किया है। इस फोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ फोन के बैक पर सिल्क ग्लास डिजाइन दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में पंच-होल कटआउट पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा वीवो का यह फोन। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 16GB RAM और 6510mAh बैटरी के साथ Vivo X300 Pro भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look और Top Features

Vivo India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Vivo Y200 Pro 5G का टीजर वीडियो शेयर किया है। इस टीजर वीडियो के साथ फोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी गई है। यह फोन 21 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। news और पढें: 50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी वाले Vivo X Fold5 5G पर 12000 का Discount, मिल रहा गजब Offer


इस टीजर वीडियो में फोन की पहली झलक देखी जा सकती है, जिसमें फोन दो कलर ऑप्शन में मौजूद हैं। एक ग्रीन और दूसरा ब्लैक। इसके अलावा, फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन के बैक पर सिल्क ग्लास डिजाइन देखा जा सकता है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल कटआउट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में इस फोन की इंडिया लॉन्चिंग रिवील की थी। इस दौरान कहा गया था कि यह फोन 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा।

Vivo Y200 Pro 5G के लीक फीचर्स

फोन के लीक फीचर्स की बात करें, तो Vivo Y200 Pro 5G फोन 6.78 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 8GB RAM दी जाएगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा पेश किया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।